पिकअप वैन ने सात को रौंदा, दो रेफर

छपरा-पटना मार्ग पर नयागांव थाना क्षेत्र के गोपालपुर के पास हुई दुर्घटना, रोड जाम तिलक से पहले हरिहर नाथ मंदिर में पूजा करने जाने के लिए सड़क के किनारे खड़े थे लोग लड़के का टूटा पैर एसडीपीओ ने लोगों को समझा-बुझा कर हटवाया जाम दिघवारा : छपरा-पटना मुख्य सड़क पर नयागांव थाना क्षेत्र के गोपालपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 4:23 AM

छपरा-पटना मार्ग पर नयागांव थाना क्षेत्र के गोपालपुर के पास हुई दुर्घटना, रोड जाम

तिलक से पहले हरिहर नाथ मंदिर में पूजा करने जाने के लिए सड़क के किनारे खड़े थे लोग
लड़के का टूटा पैर
एसडीपीओ ने लोगों को समझा-बुझा कर हटवाया जाम
दिघवारा : छपरा-पटना मुख्य सड़क पर नयागांव थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के निकट गुरुवार की सुबह एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने सड़क के किनारे लगभग सात यात्रियों को रौंद दिया. इसमें सभी यात्री घायल हो गये. घायलों में दो को चिंताजनक स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को गोपालपुर निवासी वीरेंद्र राम का तिलक समारोह था एवं अपने परिजनों के साथ पूजा करने के लिए हरिहर नाथ मंदिर जाने के लिए घर से निकल कर एनएच 19 पर खड़ा होकर टेंपो के आने का इंतजार कर रहा था,
तभी छपरा की ओर जा रहे एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने सबको अपनी चपेट में ले लिया. घायलों में गोपालपुर गांव के शर्मा राम (50 वर्ष) व उनकी पत्नी राजकुमार देवी (45 वर्ष) को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया. वहीं अन्य घायल भृगु राम 35 वर्ष, रीना देवी 23 वर्ष, लछू राम 40 वर्ष, तिलेश्वरी देवी 65 वर्ष व वीरेंद्र राम 23 वर्ष बताया जाता है. सभी घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है. उधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गोपालपुर के समीप लगभग एक घंटा तक सड़क जाम करते हुए वाहनों के परिचालन को पूर्णत: अवरुद्ध रखा.
सोनपुर, नयागांव व दरियापुर की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को मनाने का हर संभव प्रयास किया. बाद में सोनपुर एसडीपीओ मो अली अंसारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया. तब तक जाकर एक घंटे बाद वाहनों का परिचालन शुरू हो सका. जाम लगने से काफी दूर तक गाड़ियों की लंबी कतारें देखी गयीं. उधर, जिस घर में गुरुवार की सुबह तिलक समारोह का उत्साह था, वहां दोपहर बाद घटना हो जाने से परिजन व रिश्तेदार चिंतित दिखे.

Next Article

Exit mobile version