तीन मुखिया दिल्ली के लिए रवाना

डोरीगंज (छपरा) :दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 30 जनवरी को आयोजित होनेवाली नमामि गंगे परियोजना को विस्तृत रूप देने के लिए होनेवाले केंद्र सरकार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सदर प्रखंड से तीन मुखिया खलपुरा पंचायत के अजय सिंह, मुसेपुर पंचायत के मुन्ना कुमार, बिशुनपुरा की सरिता देवी एव प्रखंड समन्वयक हरेंद्र कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2016 8:03 AM
डोरीगंज (छपरा) :दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 30 जनवरी को आयोजित होनेवाली नमामि गंगे परियोजना को विस्तृत रूप देने के लिए होनेवाले केंद्र सरकार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सदर प्रखंड से तीन मुखिया खलपुरा पंचायत के अजय सिंह, मुसेपुर पंचायत के मुन्ना कुमार, बिशुनपुरा की सरिता देवी एव प्रखंड समन्वयक हरेंद्र कुमार शुक्रवार को पटना से राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हो गये.
यह कार्यक्रम केंद्रीय जल एवं स्वच्छता मंत्रालय के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का मकसद नमामि गंगे परियोजना को विस्तृत रूप देने एवं गंगा की सफाई में गंगा किनारे स्थित पंचायतों की सहभागिता सुनिश्चित करने एवं उनके सुझावों को शामिल करना है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है.
दिल्ली रवाना होने से पुर्व मुखिया अजय सिह ने बताया कि हमलोग कार्यक्रम में प्रखंड के मकदुमगंज स्थित करोड़ों की लागत से बनी जलमीनार को चालू करने एवं बिजली से चालित शवदाह गृह का निर्माण करने का प्रस्ताव रखेंगे ताकि गंगा को स्वच्छ रख सकें. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार से 337 मुखियाओं को दिल्ली भेजा जा रहा है. वहीं सारण जिले से तीन मुखिया को चयनित किया गया है. इन सभी को दिल्ली भेजने की व्यवस्था बिहार सरकार के जल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा की गयी है.

Next Article

Exit mobile version