काउंटर बदलने से मुद्रांक व निबंधन चालान डिपॉजिट बाधित!
छपरा(सारण) : भारतीय स्टेट बैंक की प्रधान शाखा में आये दिन मनमाने तरीके से कांउटर बदले जाने से चालान जमाकर्ताओं को काफी परेशानी की दौर से गुजरना पड़ रहा है. आये दिन शाखा प्रबंधक के द्वारा काउंटर बदल दिया जाता है. इसके खिलाफ मुद्रांक विक्रेताओं, कातिबों ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की है तथा कार्रवाई […]
छपरा(सारण) : भारतीय स्टेट बैंक की प्रधान शाखा में आये दिन मनमाने तरीके से कांउटर बदले जाने से चालान जमाकर्ताओं को काफी परेशानी की दौर से गुजरना पड़ रहा है. आये दिन शाखा प्रबंधक के द्वारा काउंटर बदल दिया जाता है.
इसके खिलाफ मुद्रांक विक्रेताओं, कातिबों ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की है तथा कार्रवाई की मांग की है. विगत कई माह से लगातार एसबीआइ की मुख्य शाखा में कांउटर बदल दिया जाता है. प्रतिदिन निबंधन एवं मुद्रांक के दो सौ से अधिक चालान जमा किये जाते हैं. काउंटर बदलने से निबंधन का कार्य बाधित हो रहा है. चालान जमा नहीं होने के कारण सरकारी राजस्व को काफी क्षति पहुंच रही है. जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों से जमीन की खरीद-बिक्री करने के लिए आनेवाले लोगों को चालान जमा नहीं होने के कारण बैरंग लौटना पड़ता है. मुद्रांक खरीदने के लिए भी विक्रताओं को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
क्या कहते है मुद्रांक विक्रेता
बैंक द्वारा रोज-रोज नयी व्यवस्था लागू की जा रही है. चालान जमा करनेवालों की सुविधाओं की अनदेखी की जा रही है. इस वजह से निबंधन एवं मुद्रांक का बैंक चालान जमा करने में परेशानी हो रही है.
राजकुमार सिंह
स्टांप वेंडर, भूमि निबंधन कार्यालय, छपरा
चालान जमा नहीं होने के कारण सरकारी राजस्व को काफी क्षति पहुंच रही है. प्रतिदिन कम-से-कम दो सौ से अधिक चालान जमा किये जाते हैं.
संजय कुमार शर्मा
स्टांप वेंडर, भूमि निबंधन कार्यालय, छपरा
जमीन की खरीद-बिक्री करने के लिए ग्रामीण इलाकों से आनेवाले लोगों को चालान जमा नहीं होने के कारण बैरंग लौटना पड़ता है और उन्हें आर्थिक तथा मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
दीनबंधु कुमार सिंह
स्टांप वेंडर, भूमि निबंधन कार्यालय, छपरा
इस समस्या के निराकरण के लिए जिला प्रशासन तथा निबंधन विभाग के अधिकारियों को पहल करने की जरूरत है. बैंक अधिकारियों के साथ डीएम व निबंधक बैठक कर शीघ्र समाधान करने की दिशा में पहल करें.
पप्पू कुमार पाठक
स्टांप वेंडर, भूमि निबंधन कार्यालय, छपरा
क्या कहते हैं शाखा प्रबंधक
चालान जमा करनेवाला काउंटर नहीं बदला जाता है, बल्कि काउंटर पर कार्य करनेवाले कर्मियों को बदला जाता है. बैंक की कार्य व्यवस्था का संचालन बेहतर ढंग से करने के लिए किया जाता है. कर्मियों को रोस्टर के अनुसार, काउंटर तथा कार्यों में बदलाव करना आंतरिक व्यवस्था का हिस्सा है. चालान वेंडरों को नहीं जमा करना है. यह कार्य सीधे भूमि खरीदनेवालों को करना है.
राकेश कुमार
वरिष्ठ मुख्य शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा, छपरा
कहते हैं रजिस्ट्रार
चालान जमा करने के लिए भूमि का खरीदार अपना प्रतिनिधि अधिकृत कर सकता है. खरीदार अगर स्वयं चालान जमा करने में असमर्थ है, तो वह प्रतिनिधि के माध्यम से जमा करवा सकता है.
अजय कुमार
जिला अवर निबंधक, छपरा, सारण