10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मन से करें प्रभु राम का स्मरण : शुक्ला

अमनौर : राम भजन बिन सुनहू खगेशा, मिटयी न जीवन केर कलेशा यानि इस कलयुग में विशेष जीव की मुक्ति के लिए राम का स्मरण मन से होना चाहिए. कलयुग केवल नाम अधारा सुमिर-सुमिर नर उतरही पारा -आज समाज में, लोगों में जन जागरण की भावना कम है. उक्त बातें अमनौर में चल रही नवादिवसीय […]

अमनौर : राम भजन बिन सुनहू खगेशा, मिटयी न जीवन केर कलेशा यानि इस कलयुग में विशेष जीव की मुक्ति के लिए राम का स्मरण मन से होना चाहिए. कलयुग केवल नाम अधारा सुमिर-सुमिर नर उतरही पारा -आज समाज में, लोगों में जन जागरण की भावना कम है. उक्त बातें अमनौर में चल रही नवादिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ में मथुरा से पधारे प्रवचनकर्त्ता डॉ बृजेश शुक्ला ने कहीं. उन्होंने कहा कि आज समाज में जो कुरीतियां फैल रही हैं

उससे बचने का उपाय यज्ञ आदि अनुष्ठानों में संत विद्वानों के द्वारा समाज को जीवन जीने की कला पर स्वतंत्र विचार दिया जाता है. उक्त मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु भक्त सामिल होकर प्रवचन का लाभ उठाया. इधर महायज्ञ में मथुरा से आये श्रीं श्रीं उदासी बाबा ने अपने सिने पर कलश स्थापित किया है जिसे देखने के लिए भीड़ जुट रही है. श्रीं श्रीं उदासी बाबा ने कहा कि आदिशक्ति माता की कृपा से ही संसार का कल्याण होता है, जो भक्त मां पर आस्था बनाये रखते हैं उसके कल्याण के रास्ते खुले होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें