profilePicture

हाइस्कूल से निर्गत एनओसी फर्जी!

मामला मुनिलाल उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, सैदसराय का प्रभारी प्रधानाध्यापक ने अनापत्ति प्रमाणपत्र निर्गत नहीं करने की बात कही छपरा (सदर) : मुनिलाल उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, सैदसराय के अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक कुमार प्रेम पीयूष पाठक द्वारा अपने कार्यकाल में नौ लाख 10 हजार रुपये की निकासी में लिया गया उपयोगिता प्रमाणपत्र विवादों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2016 3:35 AM

मामला मुनिलाल उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, सैदसराय का

प्रभारी प्रधानाध्यापक ने अनापत्ति प्रमाणपत्र निर्गत नहीं करने की बात कही

छपरा (सदर) : मुनिलाल उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, सैदसराय के अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक कुमार प्रेम पीयूष पाठक द्वारा अपने कार्यकाल में नौ लाख 10 हजार रुपये की निकासी में लिया गया उपयोगिता प्रमाणपत्र विवादों के घेरे में है. 31 दिसंबर, 2015 को अवकाश ग्रहण करने के पश्चात विद्यालय का प्रभारी प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार सिंह को बनाया गया. 10 जनवरी को जितेंद्र कुमार सिंह के नाम एवं विद्यालय के मोहर से निर्गत पत्र में सेवानृवित्त प्राचार्य डॉ पाठक के जिम्मे विद्यालय का कोई भी पावना शेष नहीं होने की बात बतायी गयी है.

वहीं, तत्कालीन डीइओ

चंद्रशेखर पाठक द्वारा 23 जनवरी को जारी पत्रांक 126 में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक से नौ लाख 10 हजार रुपये के अनापत्ति प्रमाणपत्र निर्गत करने के संबंध में जवाब तलब करने के बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक ने 28 जनवरी, 2016 को विद्यालय के पत्रांक 13 में लिखा है कि मुझे विद्यालय का सिर्फ शैक्षणिक प्रभार मिला है. इसके अतिरिक्त कोई प्रभार प्राप्त नहीं है. ऐसी स्थिति में 10 जनवरी, 2016 को विद्यालय के पैड पर भेजा गया अनापत्ति प्रमाणपत्र के संबंध में पत्र मेरे द्वारा निर्गत नहीं है. मालूम हो कि नौ लाख 10 हजार रुपये की निकासी व नियम के विरुद्ध छात्रों से मनमानी राशि वसूलने के मामले में विभागीय निदेशक के पत्र के आलोक में तत्कालीन डीइओ चंद्रशेखर पाठक ने अपने कार्यालय के पत्रांक 50, दिनांक 22 जनवरी, 2016 के द्वारा प्रपत्र (क) गठित करते हुए इसकी सूचना विभागीय निदेशक व अन्य संबंधित पदाधिकारियों को भेजी है.

Next Article

Exit mobile version