चाचा-भतीजे के बीच विवाद में चली गोली

दरियापुर : डेरनी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में चाचा-भतीजे के बीच आपसी विवाद में चली गोली लगने से रविवार को एक निर्दोष महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घायल महिला केशव महतो की पत्नी लीलावती देवी का स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इसमें चाचा अनिल राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2016 1:39 AM

दरियापुर : डेरनी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में चाचा-भतीजे के बीच आपसी विवाद में चली गोली लगने से रविवार को एक निर्दोष महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घायल महिला केशव महतो की पत्नी लीलावती देवी का स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इसमें चाचा अनिल राय को भी गोली लगी है. उनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया.

गड़खा थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी अनिल राय तथा भतीजा हरेराम राय को गोली-बारी के बाद ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने पकड़े गये दोनों लोगों के पास से दो कट्टा, दो बाइक, एक कारतूस तथा एक खोखा बरामद किया है. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि अनिल राय के भगीने की हत्या वर्ष 2014 में कर दी गयी थी. इस मामले में हरेराम के परिजन आरोपित हैं. अनिल अपने संबंधी के यहां घर सुल्तानपुर गया था,

जिसे जान से मारने के उद्देश्य से हरेराम भी वहां पहुंच गया. गांव में लीलावती देवी के दरवाजे पर दोनों के बीच भिड़ंत हो गयी, तो महिला ने अपने दरवाजे से दोनों को हटने के लिए कहा, तभी हरेराम ने गोली चला दी. इससे अनिल और लीलावती देवी दोनों घायल हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार चाचा-भतीजे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और इसकी जांच की जा रही है. घायल महिला के बयान पर एक अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सुल्तानपुर गांव में हुई गोलीबारी की घटना के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. बाद में पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हो सका.

Next Article

Exit mobile version