डीएम की पहल पर गांधी चौक की खराब सड़क का निर्माण कार्य शुरू
Advertisement
शनिवार तक दें खर्च का ब्योरा
डीएम की पहल पर गांधी चौक की खराब सड़क का निर्माण कार्य शुरू छपरा (सदर) : विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए व्यय की जाने वाली राशि यदि पदाधिकारी या कर्मी की लापरवाही से लौटती है, तो संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. डीएम दीपक आनंद ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में सभी जिलास्तरीय […]
छपरा (सदर) : विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए व्यय की जाने वाली राशि यदि पदाधिकारी या कर्मी की लापरवाही से लौटती है, तो संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. डीएम दीपक आनंद ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ आवंटन एवं व्यय की समीक्षा वित्तीय वर्ष की समाप्ति को देखते हुए की.
उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि अपने-अपने कार्यालयों में आवंटन एवं व्यय की प्राप्त राशि की समीक्षा करते हुए इस माह के अंत तक व्यय की जानेवाली राशि को सुनिश्चित करें. यदि राशि व्यय के योग्य नहीं है, तो उसे प्रत्यर्पित कर दिया जाये. डीएम ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने कार्यालयों का निरीक्षण हर हाल में शनिवार तक करते हुए प्रतिवेदन दें. समीक्षा के दौरान एक मात्र टाउन हॉल एकता भवन का जीर्णोद्धार कार्य इस वर्ष के अक्तूबर तक पूरा कर लिये जाने का आश्वासन डूडा के कार्यपालक अभियंता ने दिया.
पर्याप्त आवेदन नहीं देनेवाले सिनेमा हॉल की अनुज्ञप्ति होगी रद्द :डीएम ने जिला सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ऐसे सिनेमा हॉल जिनके नवीकरण के लिए सभी कागजात आवेदन के साथ नहीं मिले हैं, उनकी अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्रवाई की जाये. वहीं, पशुपालन पदाधिकारी को पशु क्रूरता अधिनियम के संबंध में गठित समिति की बैठक 22 फरवरी को समाहरणालय सभा कक्ष में करने का निर्देश दिया.
वहीं, डीसीओ धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने तथा डीआरडीए निदेशक को पांच वर्ष के बच्चों के आधार कार्ड बनाने के संबंध में आशा, एएनएम एवं अन्य संबंधित कर्मियों के सहयोग से कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने डीएम के निर्देश पर शहर के गांधी चौक से आगे की सड़क को बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया. बैठक में डीडीसी सुनील कुमार, एडीएम राजेश कुमार तथा अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement