दो करोड़ का हुआ नुकसान

छपरा (सारण) : स्वर्णकार समाज के आह्वान पर आभूषण व्यवसायियों ने बुधवार को अपनी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा तथा केंद्र सरकार द्वारा दो लाख रुपये के आभूषण क्रय-विक्रय पर पैन कार्ड की अनिवार्यता का कड़ा विरोध किया गया. शहर के मुख्य आभूषण मंडी साहेबगंज सोनारपट्टी समेत जिले में बंद का व्यापक असर रहा. गुदरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 4:28 AM

छपरा (सारण) : स्वर्णकार समाज के आह्वान पर आभूषण व्यवसायियों ने बुधवार को अपनी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा तथा केंद्र सरकार द्वारा दो लाख रुपये के आभूषण क्रय-विक्रय पर पैन कार्ड की अनिवार्यता का कड़ा विरोध किया गया. शहर के मुख्य आभूषण मंडी साहेबगंज सोनारपट्टी समेत जिले में बंद का व्यापक असर रहा. गुदरी बाजार के व्यवसायियों ने भी कारोबार ठप रखा.

दिघवारा, सोनपुर, एकमा, मढ़ौरा, परसा, मकेर, तरैया, इसुआपुर, जनता बाजार समेत सभी प्रमुख बाजारों के आभूषण दुकानों में ताला लटका रहा. स्वर्ण आभूषण व्यवसायियों के एक दिवसीय हड़ताल के कारण करीब दो करोड़ का कारोबार ठप रहा. हड़ताल को सफल बनाने के लिए अरविंद कुमार, प्रदीप कुमार, राजेश स्वराज, संदीप सोनी, विक्की गुप्ता, विद्याभूष्ज्ञण प्रसाद, शंकर प्रसाद, कृष्ण कुमार वैष्णवी, अमित कुमार, लक्खी बाबू, अमर सोनी, संतोष कांत आदि ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया.

Next Article

Exit mobile version