सभी 20 प्रखंडों के निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त

संबंधित प्रखंड के बीडीओ नहीं बनाये गये हैं अपने क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी छपरा (सदर) : आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए होने वाले नामांकन, मतदान, मतगणना आदि प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी दीपक आनंद ने सभी 20 प्रखंडों के लिए निर्वाची पदाधिकारियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 4:30 AM

संबंधित प्रखंड के बीडीओ नहीं बनाये गये हैं अपने क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी

छपरा (सदर) : आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए होने वाले नामांकन, मतदान, मतगणना आदि प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी दीपक आनंद ने सभी 20 प्रखंडों के लिए निर्वाची पदाधिकारियों को की नियुक्ति कर दी है. इसके तहत किसी भी प्रखंड के बीडीओ अपने पदस्थापना वाले प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी नहीं बनाया गया है.
अपने आदेश में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएमने सभी निर्वाचन पदाधिकारी को निर्वाचन हेतु नाम निर्देश, समीक्षा, चुनाव लड़ने वाले अभयर्थियों का प्रतिक आवंटन, मतदान, मतगणना, निर्वाचन परिणाम घोषणा आदि कार्यों का संपादन एवं संचालन बिहार राज्य पंचायत राज्य अधिनियम 2006 तथा बिहार पंचायत निर्वाचन नियमावली के सुसंगत प्रावधानों के तहत दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version