स्कूल जगा रहा शिक्षा का अलख
दिघवारा : अकिलपुर पंचायत के दियारे क्षेत्र में दक्षिण कोरिया की हीसीड सोशियो एजुकेशनल ट्रस्ट की पहल पर स्थापित सत्यनारायण सिंह इक्को फोर्ट एमयू नियल इंटरनेशनल स्कूल दियारे के विद्यार्थियों के बीच शिक्षा का अलख जगा रहा है. लगभग 11 बीघे जमीन पर कई वर्षों से चल रहा निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इस […]
दिघवारा : अकिलपुर पंचायत के दियारे क्षेत्र में दक्षिण कोरिया की हीसीड सोशियो एजुकेशनल ट्रस्ट की पहल पर स्थापित सत्यनारायण सिंह इक्को फोर्ट एमयू नियल इंटरनेशनल स्कूल दियारे के विद्यार्थियों के बीच शिक्षा का अलख जगा रहा है. लगभग 11 बीघे जमीन पर कई वर्षों से चल रहा निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इस वर्ष स्कूल में नर्सरी से यूकेजी की पढ़ाई शुरू हुई है.