अंगरक्षक हत्या मामले में राजद विधायक की पेशी
छपरा (कोर्ट) : शरक प्रखंड परिसर में तत्कालीन जदयू नेता के अंगरक्षक मुन्ना सिंह की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने के मामले में राजद विधयक एवं उनके अग्रज न्यायालय में उपस्थित हुए. शुक्रवार को अंगरक्षक हत्या के मामले के सत्रवाद संख्या 78/15 और 78ए/15 में अभियुक्तों की तारीख तय थी जिसमें बनियापुर के राजद […]
छपरा (कोर्ट) : शरक प्रखंड परिसर में तत्कालीन जदयू नेता के अंगरक्षक मुन्ना सिंह की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने के मामले में राजद विधयक एवं उनके अग्रज न्यायालय में उपस्थित हुए. शुक्रवार को अंगरक्षक हत्या के मामले के सत्रवाद संख्या 78/15 और 78ए/15 में अभियुक्तों की तारीख तय थी
जिसमें बनियापुर के राजद विधायक केदारनाथ सिंह और उनके अग्रज दीनानाथ सिंह, अपर जिजला एवं सत्र न्यायाधीश षष्टम अंजनी कुमार सिंह के कोर्ट में हाजीर हुए तथा हाजरी देने के उपरांत दोनों न्यायालय से चले गये, जबकि तीसरे अभियुक्त सुधीर कुमार सिंह की ओर से आवेदन दिया गया.
वहीं बचाव पक्ष के अधिवक्ता नीरज कुमार श्रीवास्तव और दीपक कुमार सिन्हा ने अभियोजन द्वारा 10 दिसंबर दिये गये एक आवेदन का प्रतिउत्तर न्यायालय को सौंपा, जिसपर 29 फरवरी को सुनवायी की जायेगी. इधर सूचक के अधिवक्ता ने न्यायालय से आग्रह किया कि सत्रवाद 78/15 और 78ए/15 दोनो ही सत्रवाद एक ही मामले से संबंधित है इस वजह से दोनों को एक साथ किया जाये. इस पर न्यायाधीश ने विचार करने की बात कही. मामले में हाजरी भी अगली तिथि 29 फरवरी निर्धारित की गयी है.