श्रद्धापूर्वक हुआ मां की प्रतिमा का विसर्जन

डीजे की धुन पर झूमते हुए युवकों ने किया जयघोष नगरा : नगरा में मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन श्रद्धा व उल्लास के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए अर्द्धसैनिक बल सहित काफी संख्या में पुलिस दलबल के साथ मुस्तैद थी. प्रखंड के नगरा, कादीपुर, अफौर, बन्नी, अर्वा, बंगरा, रसूलपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 3:44 AM

डीजे की धुन पर झूमते हुए युवकों ने किया जयघोष

नगरा : नगरा में मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन श्रद्धा व उल्लास के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए अर्द्धसैनिक बल सहित काफी संख्या में पुलिस दलबल के साथ मुस्तैद थी. प्रखंड के नगरा, कादीपुर, अफौर, बन्नी, अर्वा, बंगरा, रसूलपुर आदि क्षेत्र के सभी सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन होना था.
विसर्जन के दौरान डीजे की धुन पर भक्तिभाव के साथ युवक झूमते हुए जयश्री राम का जयघोष किया. विसर्जन के दौरान मुफ्फसिल इन्स्पेटर धर्मेन्द्र भारती, सदर इन्स्पेटक्टर सुरेन्द्र कुमार, नगरा थानाध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय, सीओ अरविन्द प्रसाद सिंह, रंजीत पसवान, नन्दलाल प्रसाद, जटा राय सहित अर्द्धसैनिक बल, पुलिस काफी संख्या में मौजूद थी. सरस्वती प्रतिमा विसर्जन का संचालक मुखिया संजय मिश्रा, जगलाल राय आदि ने किया.

Next Article

Exit mobile version