35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी को मुखिया का चुनाव लड़ाना चाहता था राजन

बनियापुर : कुख्यात राजन साह ने अपनी पत्नी को मुखिया पद का उम्मीदवार बनाने की योजना बनायी थी और इसी योजना को मूर्त रूप देने के लिए व असम से बनियापुर आया था. राजन की नरेश राय के साथ पुरानी अदावत थी. पत्नी को चुनाव लड़ानेकी योजना के तहत ही उसने फिर दोस्ती गांठ ली. […]

बनियापुर : कुख्यात राजन साह ने अपनी पत्नी को मुखिया पद का उम्मीदवार बनाने की योजना बनायी थी और इसी योजना को मूर्त रूप देने के लिए व असम से बनियापुर आया था. राजन की नरेश राय के साथ पुरानी अदावत थी. पत्नी को चुनाव लड़ानेकी योजना के तहत ही उसने फिर दोस्ती गांठ ली. यही दोस्ती उसके मौत का कारण बनी.

इसका खुलासा कुख्यात राजन की पत्नी बबीता देवी ने सोमवार को की. बबीता ने बताया कि पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए असम राज्य के सोनारी में रहता था, वहीं पर बबीता भी रहती थी. पहले नरेश ने मोबाइल पर कॉल करके बुलाने का प्रयास किया. जब राजन नहीं आया तो वह असम जाकर राजन को बुलाकर लाया. नरेश ने राजन से कहा कि दोनों लोग अपनी-अपनी पत्नी को चुनाव में खड़ा करेंगे. इसके लिए गांव चलना होगा. घटना के दो दिन पहले वह अपने घर पहुंचा, जिसके अगले दिन वह नरेश के घर गया, जहां उसकी हत्या कर दी गयी. राजन के साथ असम से आये दूसरे व्यक्ति के शव को बबीता भी नहीं पहचान कर सकी.

राजन का शव पत्नी को सौंपा : पुलिस ने राजन का शव उसकी पत्नी बबीता को सौंप दिया, जबकि दूसरे व्यक्ति के शव को पुलिस के द्वारा अंतिम संस्कार किया जायेगा. दरअसल दूसरे व्यक्ति का स्पष्ट रूप से पहचान नहीं हुआ. उसके परिवार का भी कोई सदस्य अब तक नहीं पहुंचा है.
पुरानी रंजिश में मारा गया राजन : कुख्यात राजन साह पुरानी रंजिश के कारण मारा गया. राजन साह और मनोज राय के बीच पुरानी रंजिश थी और वर्ष 2011 में मनोज राय के भाई अजय राय की हत्या हुई थी. इसी मामले में राजन साह, भरत सिंह और मुनचुन सिंह नामजद थे. मनोज ने अपने भाई अजय की हत्या के प्रतिशोध में राजन साह के भाई विनोद साह की हत्या कर दी थी. इसका खुलासा राजन की पत्नी ने की और राजन समेत दो लोगों के मारने के मामले में कई लोगों के शामिल होने का आरोप लगाया है. पुरानी घटनाओं के कारण राजन की हत्या किये जाने का आरोप बबीता ने लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें