पटरी पर आयेगी शिक्षा व्यवस्था : विधायक
इसुआपुर : शिक्षा में सुधार लाना मेरी पहली प्राथमिकता है. जीर्ण-शीर्ण स्कूल भवनों तथा उनकी बदहाली व शिक्षा व्यवस्था में यथा संभव सुधार लाउंगा. ये बातें तरैया के विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने हाइस्कूल, रामपुर अटौली में एक सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि विद्यालय के पूर्व प्राचार्य व लेखक स्व सकल […]
इसुआपुर : शिक्षा में सुधार लाना मेरी पहली प्राथमिकता है. जीर्ण-शीर्ण स्कूल भवनों तथा उनकी बदहाली व शिक्षा व्यवस्था में यथा संभव सुधार लाउंगा. ये बातें तरैया के विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने हाइस्कूल, रामपुर अटौली में एक सभा को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि विद्यालय के पूर्व प्राचार्य व लेखक स्व सकल प्रसाद सिन्हा के सपनों को हर हाल में साकार करूंगा. पुराने टूटे भवनों की जगह नये भवन तथा चारदीवारी की निर्माण किये जायेंगे. मौके पर उपस्थित उप विकास
आयुक्त सुनील कुमार भी स्कूल के जर्जर स्थिति से अवगत हुए तथा भवन निर्माण के लिए हर संभव सरकारी मदद का भरोसा दिलाया. वहीं,
बिजली विहीन इस स्कूल में अनुदानित दर पर बिजली मुहैया कराने का आश्वासन दिया.
विधायक ने स्कूल में बंद पड़े छात्रावासों को भी चालू करवाने की बात कहीं. सभा को पूर्व प्राचार्य प्रेमचंद्र, प्रधानाध्यापक नबाब खां, मुखिया अच्छेलाल राय, रामप्रवेश ओझा, विजय राय, भगवान बैठा व अन्य ने संबोधित किया.