दुर्घटनाग्रस्त होने से बची ग्वालियर मेल

दाउदपुर (मांझी) : छपरा-सीवान रेलखंड पर दाउदपुर स्टेशन के पूरब स्थित बनवार रेलवे समपार फाटक के पास अप ग्वालियर मेल भीषण दुर्घटना का शिकार होने से शनिवार की रात बाल-बाल बच गयी. हुआ यह कि बरौनी से ग्वालियर जानेवाली अप ग्वालियर मेल ट्रेन को पास करने के लिए बनवार रेलवे समपार फाटक संख्या 59 सी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2016 12:11 AM
दाउदपुर (मांझी) : छपरा-सीवान रेलखंड पर दाउदपुर स्टेशन के पूरब स्थित बनवार रेलवे समपार फाटक के पास अप ग्वालियर मेल भीषण दुर्घटना का शिकार होने से शनिवार की रात बाल-बाल बच गयी. हुआ यह कि बरौनी से ग्वालियर जानेवाली अप ग्वालियर मेल ट्रेन को पास करने के लिए बनवार रेलवे समपार फाटक संख्या 59 सी को बंद किया गया था. इसी दौरान सीवान से छपरा जा रहा ट्रक गेट तोड़ कर रेलवे ट्रैक पर आ गया.
इसी बीच अप ग्वालियर मेल गेट के समीप पहुंचनेवाली थी. यह देखते ही चालक ने दूसरे गेट को तोड़ते हुए फरार हो गया और तभी ट्रेन गुजर गयी. पल भर का भी विलंब होता, तो एक बड़ा हादसा से इनकार नहीं किया जा सकता था. ग्वालियर मेल के चालक व गार्ड ने भी गेट टूटे होने की सूचना स्टेशन मास्टर को दी. ट्रेन पास करने के बाद गेट मैन ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी.
स्टेशन मास्टर प्रभात कुमार राठौर ने तत्काल दो गेट मैन को तैनात किया और रात में सीकड़ के सहारे ट्रेनों का परिचालन कराया. सुबह में क्षतिग्रस्त रेलवे फाटक की मरम्मत करायी गयी और टूटे हुए बूम को बदला गया. इस संबंध में आरपीएफ ने अज्ञात ट्रक तथा चालक पर प्राथमिकी दर्ज की है.

Next Article

Exit mobile version