13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलियो पर पा लिया काबू, सतत निगरानी की जरूरत : डीएम

छपरा (सारण) : पोलियो पर हमने काबू पा लिया है और अब इस पर सतत निगरानी की जरूरत है. उक्त बातें डीएम दीपक आनंद ने पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का सदर प्रखंड के चिरांद मुसहर टोली में उद्घाटन करते हुए रविवार को कही. डीएम श्री आनंद ने कहा कि घर-घर जाकर प्रत्येक बच्चे […]

छपरा (सारण) : पोलियो पर हमने काबू पा लिया है और अब इस पर सतत निगरानी की जरूरत है. उक्त बातें डीएम दीपक आनंद ने पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का सदर प्रखंड के चिरांद मुसहर टोली में उद्घाटन करते हुए रविवार को कही. डीएम श्री आनंद ने कहा कि घर-घर जाकर प्रत्येक बच्चे को दवा पिलाने के इस अभियान को सफल बनाएं. सभी कर्मी अपने कर्तव्यों तथा दायित्वों का पालन पूरी ईमानदारी के साथ करें.

सभी चिकित्सक, सीडीपीओ, बीडीओ इसकी मॉनिटरिंग करें. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में लापरवाही की गयी, उस क्षेत्र के कर्मियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करनेवाले चिकित्साकर्मियों तथा पोलियोकर्मियों को सम्मानित किया जायेगा. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ जय श्री प्रसाद ने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, बीडीओ तथा सीडीपीओ को निर्देश दिया गया है कि संध्या ब्रीफिंग में हर हाल में उपस्थित होना है.

किसी भी क्षेत्र से दवा पिलाने का बहिष्कार करने की सूचना मिले, तो जिला मुख्यालय के वरीय अधिकारियों को जानकारी दें. मौके पर सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार, डब्ल्यूएचओ के अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार, समन्वयक आरती त्रिपाठी, डॉ सुनील शंकर, डीपीएम धीरज कुमार समेत अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें