profilePicture

65 हजार परीक्षार्थी, केंद्र 57

इंटरमीडिएट परीक्षा. सूबे में सारण में सबसे अधिक छात्र-छात्राएं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 24 फरवरी से आयोजित होनेवाली इंटरमीडिएट परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में समुचित व्यवस्था के साथ संचालित कराने के लिए जिला प्रशासन ने अपने स्तर से हर संभव तैयारियां की हैं. केंद्राधीक्षकों, वीक्षकों, स्थायी मजिस्ट्रेट के अलावा 56 केंद्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2016 1:16 AM
इंटरमीडिएट परीक्षा. सूबे में सारण में सबसे अधिक छात्र-छात्राएं
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 24 फरवरी से आयोजित होनेवाली इंटरमीडिएट परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में समुचित व्यवस्था के साथ संचालित कराने के लिए जिला प्रशासन ने अपने स्तर से हर संभव तैयारियां की हैं. केंद्राधीक्षकों, वीक्षकों, स्थायी मजिस्ट्रेट के अलावा 56 केंद्रों पर परीक्षा देनेवाले 64855 परीक्षार्थियों के लिए हर संभव व्यवस्था की गयी है.
छपरा (सदर) : इंटर परीक्षा को कदाचारमुक्त कराने के िलए सात जोनल मिजिस्ट्रेट, 15 गश्ती दल दंडाधिकारी के अलावे एक हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों वाले तथा संवेदनशील 24 परीक्षा केंद्रों पर वरीय पदाधिकारियों की भी तैनाती की गयी है जिससे पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व अपने-अपने केंद्रों पर पहुंच कर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कर सके.
किसी भी प्रकार की कमी की सूचना मिलते ही डीइओ चंद्रकिशोर प्रसाद यादव के द्वारा अपने स्तर से केंद्राधीक्षक की सूचना या प्रशासनिक निर्देश पर अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई करने व निर्देश देने में व्यस्त दिख रहे हैं.
महिला कॉलेज के केंद्राधीक्षक बदले : छपरा शहर के राम जयपाल कॉलेज स्थित केंद्र पर पूर्व में तैनात किये गये
उच्च विद्यालय भिट्ठी शहाबुद्दीन के प्रधानाध्यापक द्वारा केंद्राधीक्षक के रूप में स्वास्थ्य कारणों से योगदान नहीं करने के कारण डीइओ ने उनके बदले छपरा सदर के बीइओ श्रीराम महतो को केंद्राधीक्षक बनाया है तथा अपने दायित्वों के निर्वहन की जिम्मेवारी दी है.

Next Article

Exit mobile version