माओवादी हमला मामले में याचिका स्थानांतरित
छपरा (कोर्ट) : सदर प्रखंड स्थित गंगा नदी पर बन रहे छपरा-आरा पुल पर माओवादी हमला मामले में अभियुक्त बनाये गये गोपालगंज के बैकुठपुर निवासी सुदर्शन राम की नियमित जमानत याचिका पर जिला जज के कोर्ट में सुनवाई हुई. बुधवार को जिला जज रमेश तिवारी ने अभियुक्त की नियमित याचिका संख्या 336/16 सुनवाई करते हुए […]
छपरा (कोर्ट) : सदर प्रखंड स्थित गंगा नदी पर बन रहे छपरा-आरा पुल पर माओवादी हमला मामले में अभियुक्त बनाये गये गोपालगंज के बैकुठपुर निवासी सुदर्शन राम की नियमित जमानत याचिका पर जिला जज के कोर्ट में सुनवाई हुई. बुधवार को जिला जज रमेश तिवारी ने अभियुक्त की नियमित याचिका संख्या 336/16 सुनवाई करते हुए याचिका में सुनवाई के लिए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 11 के कोर्ट में स्थानांतरित करने का आदेश दिया है.
गौरतलब है कि पुल का निर्माण कर रही एसपी सिंगला कंपनी के कर्मचारी शिवनी सिंह ने डोरीगंज थाना कांड संख्या 1/16 में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें एक व्यक्ति को नामजद तथा एक मोबाइल धारक को अभियुक्त बनाया था. इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए जमानत याचिका आगे बढ़ा दी.