बिहार : 2 करोड़ की चरस बरामद, दो नेपाली गिरफ्तार

महराजगंज : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में दो करोड़ रुपये से अधिक कीमत की चरस बरामद कर दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. सीमा शुल्क विभाग के अधिकारी सुशील कुमार ने आज यहां बताया कि लाल बहादुर राणा और जीत बहादुर बिक नामक दो नेपाली नागरिकों को नौतनवा थाना क्षेत्र के बनौलिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 1:54 PM

महराजगंज : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में दो करोड़ रुपये से अधिक कीमत की चरस बरामद कर दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. सीमा शुल्क विभाग के अधिकारी सुशील कुमार ने आज यहां बताया कि लाल बहादुर राणा और जीत बहादुर बिक नामक दो नेपाली नागरिकों को नौतनवा थाना क्षेत्र के बनौलिया चौराहे के पास टहलते वक्त गिरफ्तार किया गया. सीमा शुल्क कर्मियों ने संदेह होने पर उन्हें रोककर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 21.480 किलोग्राम चरस बरामद हुई.

उन्होंने बताया कि बरामद की गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो करोड 20 लाख रुपये होने की संभावना है. कुमार ने बताया कि दोनों नेपाली तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version