गंडामन मामला. गवाही खत्म करने का आवेदन मीना-अर्जुन की पेशी
मशरक के धर्मासती गंडामन स्थित विद्यालय में हुए मिड डे मिल हादसे की सुनवाई कोर्ट में चल रही है. इस मामले में गवाही की प्रक्रिया खत्म हो गयी है. अगली तिथि को कोर्ट के आदेश के अनुसार मामले की सुनवाई आगे बढ़ेगी . अगली तिथि को कोर्ट का आयेगा आदेश छपरा (कोर्ट) : मशरक के […]
मशरक के धर्मासती गंडामन स्थित विद्यालय में हुए मिड डे मिल हादसे की सुनवाई कोर्ट में चल रही है. इस मामले में गवाही की प्रक्रिया खत्म हो गयी है. अगली तिथि को कोर्ट के आदेश के अनुसार मामले की सुनवाई आगे बढ़ेगी .
अगली तिथि को कोर्ट का आयेगा आदेश
छपरा (कोर्ट) : मशरक के धर्मासती गंडामन स्थित विद्यालय में हुए मिड डे मिल हादसा मामला में लोक अभियोजक सुरेंद्रनाथ सिंह व सहायक समीर कुमार मिश्रा द्वारा गवाही की प्रक्रिया को समाप्त करने को लेकर एक आवेदन कोर्ट के समक्ष दिया गया. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी ने आवेदन को विचारण हेतु अपने पास रख लिया है. इस आवेदन पर वे अगली तिथि को अपना आदेश सुनायेंगे.
उनके द्वारा यदि गवाही क्लोज करने का आदेश दिया जाता है तो इस मामले में अब आरोपितों का ब्यान दर्ज किया जायेगा. बताते चले कि जिला में हुए इस ह्दय विदारक घटना में गवाही की प्रक्रिया 20 फरवरी 2015 से शुरू हुई थी. जिसमें कांड पीड़ित बच्चों के अलावे उसके अभिभावक, जब्ती सूची के गवाह, पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक, कांड के अनुसंधानकर्ता के साथ ही एसआइटी के सदस्यों, जहरीला पदार्थ मानोक्रोटो फाश देने वाले गन्ना पदाधिकारी सूचक और रसोइया आदि के रूप में 40 गवाहों की गवाही करायी गयी.