भाकपा ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
छपरा : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सारण जिला परिषद की ओर से मकेर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के ज्वलंत मांगों को लेकर रोषपूर्ण प्रदर्शन जिलाधिकारी के कार्यालय के समक्ष किया गया और पांच सूत्री मांगों से संबंधित स्मार पत्र अविलंब कार्रवाई के लिए डीएम सारण को समर्पित किया गया. प्रदर्शनकारियों का जत्था एक जुलूस की शकल […]
छपरा : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सारण जिला परिषद की ओर से मकेर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के ज्वलंत मांगों को लेकर रोषपूर्ण प्रदर्शन जिलाधिकारी के कार्यालय के समक्ष किया गया और पांच सूत्री मांगों से संबंधित स्मार पत्र अविलंब कार्रवाई के लिए डीएम सारण को समर्पित किया गया.
प्रदर्शनकारियों का जत्था एक जुलूस की शकल में जिला भाकपा कार्यालय से निकला और शहर में नारों के साथ भ्रमण करते हुए जिला समाहर्ता के कार्यालय पर पहुंचा. जुलूस का नेतृत्व पार्टी जिला सचिव रामबाबू सिंह एवं अंचल सचिव शिवपूजन साह कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जिला सचिव ने कहा कि मकेर प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते लोगों का जायज काम भी लंबित हो रहा है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार असहिष्णुता के रास्ते पर चलकर अपना फांसीवादी एजेंडा को लागू कर रही है और जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गिरफ्तार कर फर्जी राष्ट्र द्रोह का इलजाम लगाकर जेल भेज दिया, जो सर्वथा अनुचित है और निंदनीय है. सभा को शिवपूजन साह, अरूण कुमार सिंह, राजेश्वर सिंह, विश्वनाथ सिंह, मोहन प्रसाद यादव, दीन दयाल राम आदि नेताओं ने भी संबोधित किया और मांगों को जायज ठहराया.