हादसा. गड़खा से छपरा जा रही सवारी बस पलटी

एक की मौत, कई घायल गड़खा (सारण) : छपरा-रेवा एनएच 102 पर शनिवार की सुबह अलोनी बाजार के समीप एक बस के पलटने से जहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं 30 से अधिक लोग घायल हो गये. जिनमें से आधा दर्जन से अधिक लोगों की हालत चिंताजनक बतायी जाती है. जिन्हें उपचार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 3:28 AM

एक की मौत, कई घायल

गड़खा (सारण) : छपरा-रेवा एनएच 102 पर शनिवार की सुबह अलोनी बाजार के समीप एक बस के पलटने से जहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं 30 से अधिक लोग घायल हो गये. जिनमें से आधा दर्जन से अधिक लोगों की हालत चिंताजनक बतायी जाती है. जिन्हें उपचार के लिए पटना पीएमसीएच व छपरा सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घायलों में कई इंटर के परिक्षार्थी भी बताये जाते है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मकेर से बस सवारी बैठाकर छपरा के लिए जा रही थी. तभी अलोनी के समीप ओवर टेक करने के दौरान चालक अपना संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया.
बस के यात्रियों की चिख पुकार सुनकर आस-पास के ग्रामीण व राहगीर घटनास्थल पर पहुंचे व बस में फसे यात्रियों को बाहर निकालकर इलाज के लिए गड़खा पीएचसी भेजा. बस में दबे तीन यात्रियों को जेसीबी की मदद से निकाला गया. जिसमें से पीएन कॉलेज परसा की छात्रा सुमन कुमारी और बस ऑनर की हालत गंभीर बतायी जाती है. जबकि एक व्यक्ति मृत पाया गया. मृत व्यक्ति की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के मैकी कोटवापट्टी गांव निवासी जोधा मांझी के 30 वर्षीय पुत्र बबलु मांझी बताया जाता है.

Next Article

Exit mobile version