केरोसिन छिड़क महिला को जलाने का प्रयास
तरैया (सारण) : थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा गांव में गाली-गलौज के विवाद में पड़ोसियों ने विधवा महिला के शरीर पर केरोसिन उड़ेल कर जिंदा जलाने का प्रयास किया. इसमें महिला ऐनुल बीबी पूरी तरह झुलस गयी. ग्रामीणों के सहयोग से महिला को रेफरल अस्पताल तरैया पहुंचाया गया. रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों […]
तरैया (सारण) : थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा गांव में गाली-गलौज के विवाद में पड़ोसियों ने विधवा महिला के शरीर पर केरोसिन उड़ेल कर जिंदा जलाने का प्रयास किया. इसमें महिला ऐनुल बीबी पूरी तरह झुलस गयी.
ग्रामीणों के सहयोग से महिला को रेफरल अस्पताल तरैया पहुंचाया गया. रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मी महिला बाबू जान मियां की पत्नी ऐनुल खातून बतायी जाती है. उसके पति का भी पहले ही देहांत हो चुका है. वह अपनी विधवा सास के साथ रहती है. पीड़िता के बयान पर थाने में छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में चांद मोहम्मद, मुन्ना मियां, लैला खातून, मुनीर मियां, राजेंद्र महतो तथा महेश महतो को नामजद किया गया है.
घायल महिला ने बताया कि शनिवार की संध्या पड़ोसियों के साथ गाली-गलौज हुई थी. इसके कारण उक्त लोगों ने रविवार की सुबह उसके शरीर पर केरोसिन उड़ेल कर जिंदा जलाने की नीयत से आग लगा दी और कमरे में बंद कर दिया. महिला की चीख-पुकार सुन कर आस-पास के ग्रामीण पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया. थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और शीघ्र दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.