बसों का परिचालन हुआ मुश्किल

असामाजिक तत्वों की कारगुजारियों से परेशान हैं बसचालक छपरा (सदर) : सरकार की बसों के परिचालन पर निजी बस के कुछ संचालकों व उनके अनधिकृत एजेंट की कारगुजारियां भारी पड़ रही हैं. चार दिन पूर्व ही बिहार सरकार के परिवहन मंत्री ने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों का सारण प्रमंडल के विभिन्न स्थानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 29, 2016 7:40 AM
असामाजिक तत्वों की कारगुजारियों से परेशान हैं बसचालक
छपरा (सदर) : सरकार की बसों के परिचालन पर निजी बस के कुछ संचालकों व उनके अनधिकृत एजेंट की कारगुजारियां भारी पड़ रही हैं. चार दिन पूर्व ही बिहार सरकार के परिवहन मंत्री ने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों का सारण प्रमंडल के विभिन्न स्थानों के लिए परिचालन का शुभारंभ किया था.
परंतु, अभी से ही निजी बस संचालक व उनके अनधिकृत एजेंट सरकार की व्यवस्था पर भारी पड़ रहे हैं. दो दिन पूर्व जहां बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के बसों के संचालकों, कर्मियों को रोक कर अवैध एजेंट द्वारा रंगदारी की जा रही है.
वहीं, रविवार को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस, जो मीरगंज गयी थी, उसे निजी बस संचालकों व उनके एजेंट ने मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया है. यह जानकारी बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रमंडलीय प्रबंधक पीके झा ने दी. उन्होंने कहा कि रविवार को बस के कर्मियों की पिटाई के बाद स्थिति इतनी खराब थी कि वे भय के मारे प्राथमिकी भी दर्ज नहीं करा पाये. उन्होंने गोपालगंज के संबंधित डीएसपी से बात कर पूरी स्थिति से अवगत कराया है.
सीएम, डीएम, एसपी सभी को भेजा पत्र
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रमंडलीय प्रबंधक पीके झा ने मुख्यमंत्री, सारण, गोपालगंज के डीएम, एसपी व अन्य वरीय पदाधिकारियों को पत्र भेज कर 24 फरवरी को प्रमंडल में प्रारंभ हुए बसों के परिचालन में कुछ निजी बस मालिकों व असामाजिक तत्वों की मिलीभगत से सरकारी बसों के संचालन में हो रही कठिनाई से अवगत कराया है.
साथ ही उन्हें इस दिशा में आवश्यक सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि सारण, सीवान, गोपालगंज के विभिन्न मार्गों में निजी बस के एजेंट निगम की बसों पर यात्रियों को बैठने नहीं देते. यदि निगम के कर्मी बसों में यात्रियों को बैठा लेते हैं, तो उन्हें मारपीट करने से बाज नहीं आते. उन्होंने यह भी आशंका व्यक्त की है कि बिना लाइसेंस के काम कर रहे एजेंट कभी निगम की बसों के कंडक्टर से सरकारी राजस्व की भी लूट कर सकते हैं व असामाजिक तत्वों से साठ-गांठ कर सरकारी बसों को तोड़-फोड़ कराने व अन्य तरीके से क्षतिग्रस्त कराने से बाज नहीं आ सकते. उन्होंने हर हाल में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के बसों की विभिन्न मार्गों में बेहतर सुरक्षा का आग्रह किया है.
कर्मियों में है भय व्याप्त
छपरा, सीवान व गोपालगंज के विभिन्न जिलों में ग्रामीण बाजारों में जानेवाले बसों के संवाहक, चालक, खलासी आदि कर्मी विभिन्न मार्गों में असामाजिक तत्वों द्वारा दी जा रहीं धमकियाें, रंगदारी व मारपीट की घटनाओं से भयभीत हैं. कर्मियों का कहना है कि यदि सरकार ने पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी, तो उनके द्वारा सरकारी बसों पर ड्यूटी करना मुश्किल हो जायेगा.
किसी भी मार्ग में या स्टैंड में सरकारी बस में यदि यात्री चढ़ते हैं या कर्मी सरकारी बस में चढ़ाने का प्रयास करते हैं, तो कुछ निजी बसों के संरक्षित अवैध एजेंट अपनी कारगुजारियों से उन्हें भयभीत करने से बाज नहीं आते. उन्होंने कहा कि परसा या रविवार को मीरगंज में हुई मारपीट की घटना इसी का परिणाम है.

Next Article

Exit mobile version