आज छह घंटे कोईलवर पुल जाम
बिहटा : सूबे में 21 दिनों से बंद बालू उठाव नहीं होने से परेशान मजदूरों ने सोमवार को सोन नदी में जल सत्याग्रह किया. इसमें पटना व भोजपुर के मजदूरों ने हिस्सा लिया. मजदूरों ने सरकार को आगाह किया कि हजारों परिवारों का जीवनयापन होता है. उनके पास न तो कोई बैंक बैलेंस है, न […]
बिहटा : सूबे में 21 दिनों से बंद बालू उठाव नहीं होने से परेशान मजदूरों ने सोमवार को सोन नदी में जल सत्याग्रह किया. इसमें पटना व भोजपुर के मजदूरों ने हिस्सा लिया. मजदूरों ने सरकार को आगाह किया कि हजारों परिवारों का जीवनयापन होता है. उनके पास न तो कोई बैंक बैलेंस है, न ही आमदनी का कोई दूसरा जरिया.
21 दिनों से कमाई बंद होने के कारण उनके परिवार की हालत क्या होगी. इसका कोई भी सहज ही अंदाजा लगा सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में जल्द कार्रवाई करें. इसके विरोध में एक मार्च को हम सांकेतिक धरना के तहत कोईलवर पुल को छह घंटे जाम करेंगे. उसके बाद चार मार्च को रेल व रोड पर अनिश्चित काल तक वाहन नहीं चलने देंगे.
इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, तो हमारे पास मरने के सिवाय दूसरा कोई विकल्प नहीं है.