बीएड-एमएड का सेशन लेट होना तय
प्रखंड मुख्यालय में बनेगा वज्रगृह पंचायत चुनाव. प्रतिदिन निर्वाचन कार्यों की समीक्षा करेंगे डीएम 24 घंटे के अंदर डीएम ने तलब की टाइम लाइन छपरा (सारण) : पंचायत चुनाव 2016 के दौरान सुरक्षा तथा विधि व्यवस्था के मद्देनजर सभी प्रखंड मुख्यालयों में वज्रगृह बनाये जायेंगे. साथ ही इसके लिए प्रखंड मुख्यालय या आसपास उपयुक्त भवन […]
प्रखंड मुख्यालय में बनेगा वज्रगृह
पंचायत चुनाव. प्रतिदिन निर्वाचन कार्यों की समीक्षा करेंगे डीएम
24 घंटे के अंदर डीएम ने तलब की टाइम लाइन
छपरा (सारण) : पंचायत चुनाव 2016 के दौरान सुरक्षा तथा विधि व्यवस्था के मद्देनजर सभी प्रखंड मुख्यालयों में वज्रगृह बनाये जायेंगे. साथ ही इसके लिए प्रखंड मुख्यालय या आसपास उपयुक्त भवन चिह्नित कर रिपोर्ट देने का निर्देश सभी प्रखंडों के निर्वाची पदाधिकारियों को दिया गया है.
मंगलवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम दीपक आनंद ने 24 घंटे के अंदर सभी कोषांगों के पदाधिकारियों से टाइम लाइन चार्ट
तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीएम ने वज्रगृह कोषांग की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से संबंधित प्रखंडों में सुयोग्य भवन में स्थापित करने का निर्देश दिया. उन्होंने विधि-व्यवस्था के मद्देनजर नियंत्रण कक्ष स्थापित करते हुए
दूरभाष संख्या 06152-242444 को चालू किया. डीएम ने कहा कि इसनंबर पर मतदाता या प्रत्याशी अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे. स्थानीय समस्याओं के लिए संबंधित बीडीओ के मोबाइल पर भी वार्ता की जा सकती है. डीएम ने कहा कि प्रथम चरण में रिविलगंज तथा मांझी में प्रपत्र 5 में सूचना का प्रकाशन दो मार्च को किया जायेगा तथा तीन से नौ मार्च तक प्रत्याशी नामजदगी का परचा दाखिल कर सकेंगे. जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पर्याप्त मात्रा में नामांकन पत्र उपलब्ध कराने का डीएम ने निर्देश दिया.
नामांकन पत्र खरीदने के लिए नाजिर रसीद उपलब्ध करायेंगे. डीडीसी सुनील कुमार को नामांकन के प्रथम दिन रिविलगंज तथा जिला परिवहन पदाधिकारी श्याम किशोर को मांझी प्रखंड मुख्यालय में पहुंच कर मार्गदर्शन देने का निर्देश दिया. उन्होंने 24 घंटे के अंदर प्रतिनियुक्त कर्मियों को अपने-अपने कोषांगों में योगदान नहीं करने पर दंडात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
इस दौरान वाहन कोषांग, विधि व्यवस्था, सुरक्षा बलों के साथ जोनल दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, सेक्टर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की तैयारी का भी डीएम ने जानकारी ली. आदर्श आचार संहिता कोषांग को डीएम ने निर्देश दिया कि प्रतिदिन प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे. साथ ही यह सुनिश्चित करें कि सभी राजनीतिक पोस्टर, बैनर हटा लिये गये हैं.
अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए प्रस्ताव प्राप्त करने के लिए भी निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी सुनील कुमार, डीटीओ श्याम किशोर, डीपीआरओ बीके शुक्ला समेत सभी कोषांगों के पदाधिकारी थे.