62 नकलची किये गये निष्कासित
इंटर परीक्षा. सातवें दिन भी प्रशासन ने दिखायी सख्ती, चली थ्री लेयर चेकिंग छपरा में 56, मढ़ौरा में छह, सोनपुर में किसी भी छात्र पर नहीं की गयी कार्रवाई छपरा (सदर) : इंटरमीडिएट परीक्षा के सातवें दिन प्रशासनिक सख्ती चरम पर रही. अधिकतर केंद्रों पर थ्री लेयर चेकिंग के कारण नकलची परीक्षार्थियों की एक नहीं […]
इंटर परीक्षा. सातवें दिन भी प्रशासन ने दिखायी सख्ती, चली थ्री लेयर चेकिंग
छपरा में 56, मढ़ौरा में छह, सोनपुर में किसी भी छात्र पर नहीं की गयी कार्रवाई
छपरा (सदर) : इंटरमीडिएट परीक्षा के सातवें दिन प्रशासनिक सख्ती चरम पर रही. अधिकतर केंद्रों पर थ्री लेयर चेकिंग के कारण नकलची परीक्षार्थियों की एक नहीं चली. दोनों पालियों में हुई परीक्षा में कुल 62 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये.
इनमें 56 परीक्षार्थियों में छपरा शहर के तपेश्वर सिंह कॉलेज से पांच, एससी कॉलेज, डोरीगंज से छह, शिवजनम राय कॉलेज से चार, रामजयपाल सिंह यादव कॉलेज से 11 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. वहीं, मढ़ौरा में एसडीओ संजय कुमार राय ने औचक निरीक्षक कर जवाहर लाल नेहरू कॉलेज केंद्र पर पांच तथा मढ़ौरा हाइस्कूल केंद्र पर एक परीक्षार्थी को नकल के आरोप में निष्कासित किया.
सोनपुर में किसी भी केंद्र पर गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है. डीएम दीपक आनंद ने अभिभावकों व परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे नकल करने या कराने के बदले बेहतर पढ़ाई करने या कराने का प्रयास करें. प्रशासन किसी भी स्थिति में कदाचार की छूट नहीं देगा.