दो महीने में हो चुके हैं दर्जनों सड़क हादसे, फिर भी नहीं चेते

छपरा : यात्री वाहनों पर बजाये जा रहे म्यूजिक सिस्टम बन रहे हैं दुर्घटनाओं के कारण. जिले में दो माह के अंदर करीब पांच दर्जन सड़क दुर्घटनाएं हुईं हैं. इन दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण चलती वाहनों में म्यूजिक सिस्टम से कानफोड़ू आवाज में गीत बजाया जाना है. कोपा थाना क्षेत्र के समहौता चंवर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 8:17 AM
छपरा : यात्री वाहनों पर बजाये जा रहे म्यूजिक सिस्टम बन रहे हैं दुर्घटनाओं के कारण. जिले में दो माह के अंदर करीब पांच दर्जन सड़क दुर्घटनाएं हुईं हैं. इन दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण चलती वाहनों में म्यूजिक सिस्टम से कानफोड़ू आवाज में गीत बजाया जाना है. कोपा थाना क्षेत्र के समहौता चंवर में बुधवार की सुबह हुई दुर्घटना का कारण भी म्यूजिक सिस्टम का हीप्रयोग किया जाना है. यात्री वाहनों में म्यूजिक सिस्टम के हो रहे प्रयोग के कारण न केवल सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं बल्कि ध्वनि प्रदूषण को भी काफी बढ़ावा मिल रहा है. इससे कई तरह की बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ रहा है.
पुलिस तथा परिवहन विभाग के द्वारा यात्री वाहनों में बजाये जा रहे म्यूजिक सिस्टम को रोकने की दिशा में अब तक कोई कारगर कार्रवाई नहीं की गयी है. हालांकि फरवरी में पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने सभी थानाध्यक्षों को ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए सख्त हिदायत दी. लेकिन, थानेदारों द्वारा इस पर अमल शुरू नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version