असावधानी. म्यूजिक सिस्टम व तेज रफ्तार बने हादसे के कारण
बुधवार की सुबह सम्हौता चंवर में ट्रैक्टर के पलटने की मुख्य वजह तेज गति से परिचालन व म्यूजिक सिस्टम का प्रयोग बताया जा रहा है. जरा-सी लापरवाही से दो लोगों की जान चली गयी. वहीं, तेज आवाज में म्यूजिक बजाने से ध्वनि प्रदूषण में भी इजाफा हो रहा है. ऐसी दुर्घटनाएं रोकी जा सकती हैं. बस, इसके िलए सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है.
मृतकों में एक सीवान व दूसरा यूपी के कुशीनगर का निवासीो
छपरा (सारण) : जिले के कोपा थाना क्षेत्र के समहौता गांव के पास ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत हो गयी. घटना बुधवार की सुबह की बतायी जाती है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान कर ली गयी है, जिसमें एक सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सलेहपुर निवासी सलामुद्दीन ट्रैक्टर चालक है. दूसरा उत्तरप्रदेश के कुशीनगर का निवासी 16 वर्षीय मुबारक हुसैन है.
दुघर्टना का कारण तेज गति से ट्रैक्टर का परिचालन करना, म्यूजिक सुनना और सड़क घुमावदार होने के कारण ट्रैक्टर का पलट जाना है. इससे दब कर दोनों की मौत हो गयी. वहीं, उस पर सवार दो अन्य लोग ट्रैक्टर पलटते देख कूद कर भाग गये. इस संबंध में कोपा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. समाचार लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है. ट्रैक्टर मालिक की भी पहचान की जा रही है. मृतकों के परिजनों को कोपा थाने की पुलिस ने सूचना दे दी है.
तेज म्यूजिक बजाने पर क्या है कार्रवाई का निर्देश : सुप्रीम कोर्ट द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. कानफोड़ू आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्र बजानेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. रात में 10 बजे से सुबह छह बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र नहीं बजाना है. ध्वनि विस्तारक यंत्र को नियंत्रित डेसिबल के अंदर ही बजाना है. स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, सरकारी कार्यालयों समेत अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाये जाने पर भी रोक है.
ट्रैक्टर व टेंपो पर नहीं लग रही है लगाम : सबसे अधिक ट्रैक्टर तथा टेंपो पर कानफोड़ू आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्रों से अश्लील व फूहड़ गीत बजाये जा रहे हैं, जिस पर लगाम नहीं लग रहा है. टेंपो चालकों द्वारा अश्लील व फूहड़ गीत बजाये जाने के कारण आये दिन विवाद भी हो रहा है. ट्रैक्टरों के पलटने और दुर्घटना होने का मुख्य कारण उस पर बजाये जानेवाला म्यूजिक सिस्टम ही है. टेंपो व ट्रैक्टरों पर कार्य करनेवाले अधिकतर चालक अप्रशिक्षित तथा गैर लाइसेंसी हैं. इसके प्रति वाहन मालिक भी उदासीन हैं.