बिहार दिवस. राजेंद्र स्टेडियम में होगी खेल प्रतियोगिता

चहुंओर दिखेगी नीली रोशनी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन सभी विद्यालयों में बिहार दिवस पर होंगे कार्यक्रम छपरा (सदर) : आगामी 22 मार्च को बिहार दिवस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए डीएम दीपक आनंद ने वरीय पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में उन्होंने इस दिन सभी चौक-चौराहों एवं सरकारी कार्यालयों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 3:54 AM

चहुंओर दिखेगी नीली रोशनी

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
सभी विद्यालयों में बिहार दिवस पर होंगे कार्यक्रम
छपरा (सदर) : आगामी 22 मार्च को बिहार दिवस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए डीएम दीपक आनंद ने वरीय पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में उन्होंने इस दिन सभी चौक-चौराहों एवं सरकारी कार्यालयों को नीली रोशनी वाली बत्तियों से सजाने, सभी विद्यालयों में बिहार दिवस कार्यक्रम आयोजित करने तथा राजेंद्र स्टेडियम में खेल व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शहर के भिखारी ठाकुर चौक, गांधी चौक, नगरपालिका चौक, नगर थाना चौक, जवाहर लाल नेहरू स्मारक, दारोगा राय चौक आदि को नीली बत्ती से सजाया जायेगा.
पंचायत निर्वाचन एवं स्नातक निर्वाचन को देखते हुए एक ही दिन का होगा कार्यक्रम : डीएम ने कहा कि पंचायत निर्वाचन एवं विधान परिषद स्नातक निर्वाचन चुनाव को देखते हुए इस बार बिहार दिवस एक दिन अर्थात 22 मार्च को ही मनाया जायेगा. बैठक में बिहार दिवस के दिन सभी विद्यालयों में क्विज, निबंध, पेंटिंग, वाद-विवाद, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं के आयोजन का निर्देश दिया गया. डीइओ को निर्देश दिया गया कि बिहार दिवस के थीम पर आधारित प्रभातफेरी निकालने तथा राजेंद्र स्टेडियम के निकट अवस्थित मानस मंदिर के प्रांगण में विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल लगाने तथा राजेंद्र स्टेडियम में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिता तथा संध्या में रंगारंग कार्यक्रम आयोजन का निर्णय लिया गया.
इसके लिए डीडीसी सुनील कुमार को विकास मेला, डीटीओ श्याम किशोर सांस्कृतिक कार्यक्रम, सदर एसडीओ सुनील कुमार, नजारात उपसमाहर्ता ओमकेश्वर, जिला खेल पदाधिकारी बेबी कुमारी को खेलों के आयोजन की जिम्मेवारी देते हुए संबंधित तैयारियां शुरू करने तथा 15 मार्च तक तैयारियों की समीक्षा बैठक करने की बात भी डीएम ने कही. बैठक में डीआरडीए के निदेशक सोमेश बहादुर माथुर, डीइओ चंद्रकिशोर प्रसाद यादव समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version