हादसा. बोलेरो की टक्कर से बच्ची की मौत, ग्रामीण नाराज

सड़क जाम व आगजनी तरैया : प्रखंड के रामपुर महेश गांव में तरैया-अमनौर एसएच 104 पर रविवार की दोपहर बाद अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से छह वर्षीया एक बच्ची की मौत हो गयी. मृतका मुस्कान कुमारी उक्त गांव निवासी मोसफिर भगत की पुत्री है. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2016 2:03 AM

सड़क जाम व आगजनी

तरैया : प्रखंड के रामपुर महेश गांव में तरैया-अमनौर एसएच 104 पर रविवार की दोपहर बाद अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से छह वर्षीया एक बच्ची की मौत हो गयी. मृतका मुस्कान कुमारी उक्त गांव निवासी मोसफिर भगत की पुत्री है. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर जाम कर दिया.
एसडीओ, मढ़ौरा संजय कुमार राय, बीडीओ राकेश कुमार सिंह व स्थानीय विधायक मुद्रिका प्रसाद राय के समझाने पर करीब तीन घंटे के बाद सड़क जाम हटा. मिली जानकारी के अनुसार, मुस्कान सड़क किनारे स्थित अपने घर पर खेल रही थी कि अमनौर से तरैया की तरफ तीव्र गति से जा रही बोलेरो की चपेट में आ गयी.
ओवरटेक करने के चक्कर में हुई दुर्घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ओवरटेक के दौरान बच्ची बोलेरो की चपेट में आ गयी और करीब सौ गज तक गाड़ी में फंस घिसटाती रही और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. चालक किसी तरह गाड़ी लेकर भागने लगा. ग्रामीण बाइक से गाड़ी का पीछा करने लगे और पुलिस को सूचना दी. तरैया बाजार पर उपस्थित पुलिस व बाजार वासियों के सहयोग से तरैया पोखरेड़ा सड़क पर गाड़ी को पकड़ लिया गया, जिसे पुलिस थाने लायी. उधर,
परिजन बच्ची को मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मौत की सूचना पाकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और अमनौर-तरैया मुख्य सड़क को जाम कर दिया. सूचना पाकर एसआइ हरि किशोर सिंह, एएसआइ मायाशंकर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित करने में लग गये,
पर ग्रामीणों ने एक नहीं सुनी. ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जला, लकड़ी रख आवागमन को बाधित कर दिया. सड़क की दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गयीं, पर आक्रोशित ग्रामीण किसी की कुछ नहीं सुन रहे थे.
सूचना पाकर मढ़ौरा एसडीओ संजय कुमार राय, तरैया बीडीओ राकेश कुमार सिंह व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने घटनास्थल पर पहुंच लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया तथा पारिवारिक लाभ के अंतर्गत 20 हजार रुपये मृतक के पिता को प्रदान किये. मुखिया चंद्रकेतु नारायण सिंह ने कबीर अंत्येष्टि योजना से तीन हजार रुपये दिये, तब जाकर ग्रामीणों ने जाम हटाया. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए छपरा भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version