उपप्रमुख हत्या मामले में शिवनाथ गिरफ्तार

छपरा (सारण) : मढ़ौरा के उपप्रमुख सुरेश्वर दीक्षित हत्याकांड में शिवनाथ प्रसाद महतो को नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हथुआ मार्केट के पास से हत्या के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. पुलिस उसे लंबे समय से तलाश रही थी. उप प्रमुख की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 11:43 PM

छपरा (सारण) : मढ़ौरा के उपप्रमुख सुरेश्वर दीक्षित हत्याकांड में शिवनाथ प्रसाद महतो को नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हथुआ मार्केट के पास से हत्या के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. पुलिस उसे लंबे समय से तलाश रही थी. उप प्रमुख की हत्या के बाद से वह फरार चल रहा था. नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रवि कुमार ने बताया कि मढौरा पुलिस को इसकी सूचना दे दी गयी है.

इस मामले में तीन आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. गौरतलब है कि मिर्जापुर के समीप उपप्रमुख सुरेश्वर दीक्षित की गोली मार कर हत्या की गयी थी. यह घटना 23 दिसंबर की है और इस मामले में नामजद चार में से एक मात्र शिवनाथ महतो फरार चल रहा था. हत्या का कारण भूमि विवाद है. वैसे इसका कारण राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता भी बतायी जा रही है. इस मामले में तीन अज्ञात भी शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.

Next Article

Exit mobile version