20 प्रधानाध्यापकों से जवाब तलब
बनियापुर : राशि उपलब्ध कराने के छह माह बाद भी विद्यालयों में उपस्कर की खरीदारी नहीं करने एवं बार-बार प्रयास के बाद भी उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा नहीं करने को गंभीरता से लेते हुए बीइओ ब्रजकिशोर सिंह ने 20 विद्यालयों के एचएम से स्पष्टीकरण पूछा है. वहीं संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर डीपीओ सर्वशिक्षा से शिकायत […]
बनियापुर : राशि उपलब्ध कराने के छह माह बाद भी विद्यालयों में उपस्कर की खरीदारी नहीं करने एवं बार-बार प्रयास के बाद भी उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा नहीं करने को गंभीरता से लेते हुए बीइओ ब्रजकिशोर सिंह ने 20 विद्यालयों के एचएम से स्पष्टीकरण पूछा है.
वहीं संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर डीपीओ सर्वशिक्षा से शिकायत करने की बात कही. बीइओ ने बताया कि गत अक्तूबर माह में छात्रों को बैठने के लिए बेंच खरीदने हेतु मिडिल स्कूल को आवश्यकतानुसार राशि उपलब्ध करायी गयी थी,मगर अब तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा विद्यालय के एचएम ने उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं सौंपा है.