केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन

जारी रहा स्वर्ण व्यवसायियों का आंदोलन दरियापुर/दिघवारा : प्रखंड क्षेत्र के डेरनी, सुतीहार पिरारी तथा जिजतवारपुर गांव के सैकड़ों स्वर्णकारों द्वारा केंद्र सरकार के उत्पाद शुल्क लगाने के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला दहन करने के साथ शांतिपूर्ण जुलूस तीनों गांवों में निकाला गया. स्वर्णकार संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 7:04 AM
जारी रहा स्वर्ण व्यवसायियों का आंदोलन
दरियापुर/दिघवारा : प्रखंड क्षेत्र के डेरनी, सुतीहार पिरारी तथा जिजतवारपुर गांव के सैकड़ों स्वर्णकारों द्वारा केंद्र सरकार के उत्पाद शुल्क लगाने के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला दहन करने के साथ शांतिपूर्ण जुलूस तीनों गांवों में निकाला गया. स्वर्णकार संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार उत्पाद शुल्क वापस नहीं लेगी, तब तक अनिश्चितकालीन दुकान बंदी जारी रहेगी.
जुलूस में शंभु, अशोक साह, परमात्मा साह, जयप्रकाश, उमेश कुमार, मुन्ना कुमार तथा रंजन कुमार सहित अन्य शामिल हुए. दिघवारा संवादाता के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी बढ़ाये जाने के बाद से स्वर्णकारों का आंदोलन जोर पकड़ने लगा है. दिघवारा, शीतलपुर व नयागांव के आभूषण बाजारों में वीरानगी-सा नजारा है.
रविवार को भी स्वर्णकारों ने अपना आंदोलन जारी रखा और दिघवारा, शीतलपुर व नयागांव के सैकड़ों स्वर्णकारों ने शंकरपुर रोड से अपने हाथों पर काली पट्टी बांध कर मौन जुलुस निकाला एवं अपने विरोध का इजहार किया. हाथों में तख्तियां लिए स्वर्णकारों ने पंक्तिबद्ध होकर नगर भ्रमण किया.
शंकरपुर रोड, मुख्य बाजार, बस स्टैंड, खादी भंडार, स्टेशन रोड होते हुए जुलुस फिर शंकरपुरपुर रोड लौटा. जुलुस में अध्यक्ष महेश स्वर्णकार, अजय प्रसाद, सुनील प्रसाद, राजकुमार सोनी, प्रकाश, सुरेंद्र प्रसाद, प्रयाग, राजू सोनी, शंभु प्रसाद, प्रमोद कुमार, सुमन स्वर्णकार, तारकेश्वर प्रसाद, प्रभु साह, लक्ष्मण प्रसाद, किशोरी प्रसाद समेत सैकड़ों स्वर्णकार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version