स्वर्णकारों ने भैंस के आगे बीन बजा जताया विरोध
पानापुर/दिघवारा : केंद्र सरकार द्वारा सोने के आभूषणों पर एक्साइज ड्यूटी लगाये जाने के विरोध में पिछले 10 दिनों से तालाबंदी किये स्वर्ण व्यवसायियों ने मंगलवार को जुलुस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में सीमावर्ती तरैया प्रखंड के पोखरेड़ा बाजार के स्वर्ण दुकानदारों ने भी हिस्सा लिया. प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों का कहना […]
पानापुर/दिघवारा : केंद्र सरकार द्वारा सोने के आभूषणों पर एक्साइज ड्यूटी लगाये जाने के विरोध में पिछले 10 दिनों से तालाबंदी किये स्वर्ण व्यवसायियों ने मंगलवार को जुलुस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में सीमावर्ती तरैया प्रखंड के पोखरेड़ा बाजार के स्वर्ण दुकानदारों ने भी हिस्सा लिया.
प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों का कहना था कि टैक्स लगा कर सरकार स्वर्ण व्यवसायियों का दोहन कर रही है. सरकार जब तक इसे वापस नहीं लेती है, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. प्रदर्शन में पानापुर स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष तारकेश्वर साह,सचिव रमेश साह,अनिल साह,मुनमुन साह, बिरजू साह, अरुण कुमार, अशोक प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद आदि शामिल थे.
दिघवारा संवाददाता के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा आभूषण व्यवसाय पर एक्साइड ड्यूटी बढ़ाने के विरोध में प्रखंड अधीन क्षेत्रों में सर्राफा व्यवसायियों का विरोध प्रदर्शन निरंतर जारी है. मंगलवार को भी मुख्य बाजार का हृदय समझा जाने वाले शंकरपुर रोड की सभी आभूषण दुकानें बंद रहीं.
मंगलवार को ही सर्राफा दुकानदारों ने अध्यक्ष महेश स्वर्णकार के नेतृत्व में भैंस के आगे बीन बजा कर अपना विरोध जताया. उनका कहना था कि जब तक प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री की पहल पर बढ़ायी गयी एक्साइड ड्यूटी को हटाया नहीं जायेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. बीन बजाओ कार्यक्रम में राजकुमार सोनी, विजय स्वर्णकार, राजू प्रसाद, सुनील स्वर्णकार, सुरेंद्र प्रसाद, प्रमोद कुमार, प्रकाश कुमार, रामभवन साह, प्रभु साह, सुमन स्वर्णकार, शंभु प्रसाद समेत कई स्वर्णकार उपस्थित थे.