होली को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
छपरा (सदर) : आगामी 23 तथा 24 मार्च को होली के मद्देनजर 22 एवं 23 मार्च की रात्रि होलिका दहन होना है. इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. डीएम दीपक आनंद व एसपी सत्यवीर सिंह की देख-रेख में आसन्न पंचायत चुनाव को देखते हुए इस बार होली के अवसर पर शरारती तत्वों पर […]
छपरा (सदर) : आगामी 23 तथा 24 मार्च को होली के मद्देनजर 22 एवं 23 मार्च की रात्रि होलिका दहन होना है. इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. डीएम दीपक आनंद व एसपी सत्यवीर सिंह की देख-रेख में आसन्न पंचायत चुनाव को देखते हुए इस बार होली के अवसर पर शरारती तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि शरारती तत्वों पर प्रिवेंन्टी एक्सन भी लिया जा रहा है, जिससे होली का त्योहार पूर्ण सद्भाव के साथ मनाया जा सके.
डीएम ने सारणवासियों से होली का त्योहार शांति एवं सद्भाव के वातावरण में मनाने के अपील करते हुए जिले में भाईचारा की मिशाल पेश करने का आग्रह किया है.
होली के मद्देनजर संपूर्ण जिले में 311 संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में सशस्त्र-लाठी बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है ताकि असामाजिक एवं शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी जा सके. जिला नियंत्रण कक्ष में अपर समाहर्ता के नेतृत्व में वज्र वाहन-टीपर गैस, अग्निशमन दस्ता सहित स्ट्राइकिंग मजिस्ट्रेट-स्ट्राइकिंग पुलिस पदाधिकारी एवं बलों को तैनात किया गया है ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निबटा जा सके. जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटा सतत कार्यरत रहेगा, जिसकी दूरभाष संख्या 06152-242444 है.
इसके वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता एवं अपर पुलिस अधीक्षक होंगे. डीएम एवं एसपी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सतत भ्रमणशील रहेंगे और सभी एहतियाती कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.