निरीक्षण. सीएस रात में अचानक पहुंचे रिविलगंज पीएचसी

अव्यवस्था देख सीएस हैरान ड्यूटी पर मौजूद थी महज एक नर्स, वह भी नहीं थी ड्रेस में रात में पहुंचे मरीजों को कर दिया जाता है रेफर छपरा (सारण) : सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार ने शुक्रवार की रात रिविलगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीके सिन्हा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2016 4:18 AM

अव्यवस्था देख सीएस हैरान

ड्यूटी पर मौजूद थी महज एक नर्स, वह भी नहीं थी ड्रेस में
रात में पहुंचे मरीजों को कर दिया जाता है रेफर
छपरा (सारण) : सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार ने शुक्रवार की रात रिविलगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीके सिन्हा समेत अधिकतर चिकित्साकर्मी अनुपस्थित मिले. स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्था देख सिविल सर्जन दंग रह गये. आलम यह था कि चिकित्साकर्मियों के गायब रहने के कारण एक भी मरीज भरती नहीं थे. आसपास के नागरिकों ने सिविल सर्जन को बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत सभी चिकित्साकर्मी गायब रहते हैं, यह एक दिन की बात नहीं, बल्कि प्रतिदिन की स्थिति है.
आपातकालीन या प्रसव पीड़ित महिलाओं को रात के समय सदर अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है. सिविल सर्जन ने पाया कि एकमात्र एएनएम ड्यूटी पर तैनात है. वह भी यूनिफाॅर्म में नहीं थी. नागरिकों ने यह भी बताया कि अस्पताल में दलालों का अड्डा बना हुआ है. यहां कार्यरत कर्मियों तथा दलालों की मिलीभगत से मरीजों को छपरा शहर के प्राइवेट नर्सिंग होम में पहुंचाया जाता है, जिसके एवज में नर्सिंग होम के संचालकों से कमीशन मिलती है.
सिविल सर्जन द्वारा किये गये औचक निरीक्षण से चिकित्सा कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. सिविल सर्जन ने बताया कि अनुपस्थित पाये गये चिकित्साकर्मियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया है तथा तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि संतोषजनक उत्तर नहीं देनेवाले चिकित्साकर्मियों के खिलाफ कर्तव्यहीनता के आरोप में अनुशासनिक कार्रवाई के लिए सरकार को लिखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version