ऑटो में बने तहखाने में छिपा कर रखी गयी 742 बोतल शराब बरामद
सारण उत्पाद विभाग की टीम को मंगलवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. यूपी और बिहार के बॉर्डर पर माझी चेक पोस्ट पर जांच के दौरान एक पियाजियो टेंपो से 742 बोतल शराब बरामद किया गया.
छपरा. सारण उत्पाद विभाग की टीम को मंगलवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. यूपी और बिहार के बॉर्डर पर माझी चेक पोस्ट पर जांच के दौरान एक पियाजियो टेंपो से 742 बोतल शराब बरामद किया गया. दरअसल उत्पाद अधीक्षक केशव कुमार झा को एक गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से एक पियाजियो ऑटो आ रही है जिसमें गुप्त तहखाना बना हुआ है और इस तहखाना में लाखों रुपए का शराब छुपा कर ले जाया जा रहा है. यह प्रतिदिन का धंधा है. इस अवैध धंधे से लाखों की कमाई की जा रही है और शराब बंदी कानून का उल्लंघन किया जा रहा है. उत्पाद अधीक्षक ने इंस्पेक्टर अखिलेंद्र कुमार प्रसाद, राम कैलाश प्रसाद, परवेज आलम, उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई और छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक-एक वाहन की जांच शुरू की गई इसी क्रम में एक पियाज्जो ऑटो पुलिस के हाथ लगी जो की बिना नंबर का था और नया ब्लू रंग से रंगा हुआ था.
पुलिस को शक हुआ कि इस गाड़ी में शराब छुपाए हो सकता है. जांच के क्रम में गाड़ी में ही तहखाना बना हुआ मिला जिसमें 682 टेट्रा पैक शराब और 60 बोतल कुल 742 बोतल शराब बरामद किया गया. लीटर में यह 140 लीटर के लगभग था, जिसकी बाजार में कीमत दो लाख से अधिक बताई जा रही है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है