विभिन्न मामलों के पांच आरोपित गिरफ्तार
परसा : थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में पुलिस ने छापेमारी कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राज रूप राय ने बताया कि अवैध शराब भट्टी चलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज हुई थी, जिस मामले में बलिगांव के संजय सहनी, भिखारी छपरा के दीना सिंह, परसादी गांव […]
परसा : थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में पुलिस ने छापेमारी कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस
संबंध में थानाध्यक्ष राज रूप राय ने बताया कि अवैध
शराब भट्टी चलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज हुई थी,
जिस मामले में बलिगांव के संजय सहनी, भिखारी छपरा के दीना सिंह, परसादी गांव के महेश राय, वहीं
जालसाजी के आरोप में मिर्जापुर के राम विचार सिंह शामिल हैं. जब बलिगांव के गोवर्धन सहनी को बिजली के तार काटने के वारंट के आरोप में गिरफ्तार कर मकेर पुलिस को सौंप दिया गया.