सारण : बिहार के छपरा जिले के बनियापुरमें होली के अवसर परगुरुवारको प्रेमिका के साथरंग खेलने पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से बेरूई शिव मंदिर में दोनों पक्षों की रजामंदी से शादी करा दी.
मामलाबनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर का है. जहां प्रेमी-प्रेमिका पर होली खेलने का ऐसा रंग चढ़ा कि दोनों को ग्रामीणों ने जीवन भर के लिए एक कर दिया. ग्रामीणों एवं परिजनों की मानें तो प्रेमी युवक एकमा थाना क्षेत्र के चकदेह निवाशी निर्गुण साह का पुत्र लखेरण साह है, जिसकी ननिहाल प्रेमिका के घर के बगल में है, जहां उसका आना होता था. इसी दौरान दोनोंकरीबआनेलगे. होली के दिन प्रेमिका घर में अकेली थी. इसी बीच प्रेमी पहुंच गया.
भनक पर ग्रामीणों ने तहकीकात की एवं प्रेमी को प्रेमिका के घर से पकड़ लिया. इसके बाद प्रेमी के परिजनों को इसकी सूचना दी गयी. प्रेमी के परिजनो के पहुंचने के बाद गांव की पंचायत बैठी एवं दोनों पक्षों की सहमति से शादी का निर्णय लिया गया. फिर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर में यह शादी संपन्न हुई.