13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘चमकेंगे अस्पताल, मिलेंगी सुविधाएं’ रूडी

सदर अस्पताल में बनेगा ट्रॉमा सेंटर रूडी की पहल पर व्यवहार्यता का आकलन करने आयेगी केंद्रीय टीम छपरा : शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य नागरिक सुविधाओं के मामले में सारण लोकसभा क्षेत्र का तेज गति से विकास जारी है. आगामी वर्षों में यह आदर्श लोकसभा क्षेत्र के रूप में उभरेगा. कृषि उन्नति और औद्योगिकीकरण के बीच […]

सदर अस्पताल में बनेगा ट्रॉमा सेंटर

रूडी की पहल पर व्यवहार्यता का आकलन करने आयेगी केंद्रीय टीम
छपरा : शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य नागरिक सुविधाओं के मामले में सारण लोकसभा क्षेत्र का तेज गति से विकास जारी है. आगामी वर्षों में यह आदर्श लोकसभा क्षेत्र के रूप में उभरेगा. कृषि उन्नति और औद्योगिकीकरण के बीच स्वास्थ्य सुविधाओं को सारण में जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा है.
यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अस्पताल में भी ट्रॉमा केंद्र की सुविधा उपलब्ध होगी. 12 वीं पंचवर्षीय योजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सरकारी अस्पतालों में आघात देखभाल सुविधाओं के विकास योजना के तहत सदर अस्पताल में सर्व सुविधा संपन्न ट्रॉमा केंद्र की स्थापना की जा रही है, जहां सड़क दुर्घटनाओं व अन्य दुर्घटनाओं के शिकार लोगों को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध होगी.
स्थानीय सांसद सह केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि इस ट्रॉमा केंद्र में आपातकालीन सेवा, सघन चिकित्सा कक्ष (आइसीयू), रक्त अधिकोष (ब्लड बैंक) जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. श्री रूडी ने कहा कि स्थानीय विकास के मद्देनजर अपने मंत्रालय के अलावा अन्य मंत्रालयों की भी लोकोपयोगी परियोजनाओं को सरजमीं पर उतार रहे हैं. सदर अस्पताल में बनने वाले ट्रॉमा केंद्र के स्थापनार्थ निरीक्षण व मार्गदर्शन के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की विशेषज्ञ टीम छपरा का दौरा करेगी.
श्री रूडी ने कहा कि प्रयास का प्रतिफल है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व स्वास्थ्य सेवाओं के निर्देशक प्रमुख के अलावा राज्य के अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों को भी इस बाबत पत्र लिख कर सूचित किया है. मंत्री श्री रूडी ने कहा कि सन 2020 तक सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वप्न को साकार करने के लिए ही इस योजना को सारण में भी कार्यान्वित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब सरकारी अस्पतालों में भी बेहतरीन निजी अस्पतालों जैसी संपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें