पति ने ही पत्नी को जहर देकर मार डाला

नगरा : नगरा ओपी थाने के अर्वा गांव में रविवार की देर शाम पति ने ही पत्नी की जहर देकर हत्या कर दी. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मृतका के पति नीरज सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 3:15 AM

नगरा : नगरा ओपी थाने के अर्वा गांव में रविवार की देर शाम पति ने ही पत्नी की जहर देकर हत्या कर दी. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मृतका के पति नीरज सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि नीरज सिंह व्यवसाय के लिए अपनी पत्नी रंजू देवी पर मायके से रुपये लाने का अक्सर दबाव दिया करता था. इस बात की जानकारी रंजू देवी अपने माता-पिता व भाई को अक्सर दिया करती थी. रंजू देवी जब रुपये लाने का विरोध करती थी,

तो पति उसे जम कर पिटाई किया करता था और अंत में जहर देकर ही मार डाला. पूरे क्षेत्र में इस घटना को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. मृतका का भाई राजीव सिंह ने अपनी बहन के पति को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. रंजू देवी के दो पुत्र एक छह वर्षीय शुभम व दूसरा आठ वर्षीय रजत है. घटना के संबंध में प्राथमिकी में मृतका के भाई राजीव सिंह ने कहा है कि मेरी बहन की शादी 2004 में हुई थी. लगभग पांच साल तक वह सूरत के किसी प्राइवेट कपंनी में काम किया, बाद छोड़ कर गांव आ गया तथा वहीं व्यवसाय करने के लिए पत्नी पर मायके से पैसे की मांग करने का दबाव बनाने लगा. थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि मृतका के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version