बिहार में डूबने से भाई-बहन सहित 3 की मौत
छपरा/कटिहार : बिहार के सारण और कटिहार जिला में आज डूबने से एक भाई और उसकी बहन के साथ तीन लोगों की मौत हो गयी. सारण जिले के परसा थानांतर्गत चक शहबाज गांव से गुजर रही एक नहर के किनारे स्थित धोबी घाट पर आज खेलने के क्रम में पांव फिसलने से गहरे पानी में […]
छपरा/कटिहार : बिहार के सारण और कटिहार जिला में आज डूबने से एक भाई और उसकी बहन के साथ तीन लोगों की मौत हो गयी. सारण जिले के परसा थानांतर्गत चक शहबाज गांव से गुजर रही एक नहर के किनारे स्थित धोबी घाट पर आज खेलने के क्रम में पांव फिसलने से गहरे पानी में चले जाने पर एक बहन और उसके भाई की डूबने से मौत हो गयी.
परसा थाना प्रभारी राजरुप राय ने बताया कि मृतकों में चक शहबाज गांव निवासी शिकारी राय के नाती पिजन कुमार (08) एवं नातिन नीलम कुमारी (12) शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सोनपुर थाना अंतर्गत अलीपुर गांव निवासी ये दोनों बच्चे इन दिनों बलिगांव पंचायत के चक शहबाज गांव स्थित अपने ननिहाल आये हुए थे. इन बच्चों के डूबने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें नहर से निकालकर परसा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां चिकित्सकों ने इन बच्चो को मृत लाया हुआ घोषित कर दिया.
वहीं, कटिहार जिले के अमदाबाद थाना अंतर्गत मेघु टोला के समीप से गुजर रही गंगा नदी की एक पतली धार को एक नौका पर सवार होकर पार कर रहे एक किसान के नाव के अनियंत्रित होकर पलट जाने से मौत हो गयी. अमदाबाद थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मृतक का नाम रामानंद सिंह (40) है जो कि उक्त नौका पर सवार होकर अपने खेत जा रहे थे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है.