जहरीली शराब पीने से एक की मौत, प्राथमिकी

बनियापुर(सारण) : स्थानीय स्तर पर अवैध ढ़ग से निर्मित शराब पीने से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक थाना क्षेत्र के सरेयां निवासी चनेश्वर राम है. सूचना पर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. मौत का कारण अत्यधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2016 6:50 AM

बनियापुर(सारण) : स्थानीय स्तर पर अवैध ढ़ग से निर्मित शराब पीने से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक थाना क्षेत्र के सरेयां निवासी चनेश्वर राम है. सूचना पर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. मौत का कारण अत्यधिक शराब सेवन या जहरीला शराब सेवन की चर्चा जोरों पर है,

जिसका खुलासा पोस्टर्माटम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा. हालांकि मृतक की पत्नी लीलावती देवी के फर्द बयान पर अप्राकृतिक मौत की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि चनेश्वर ने मंगलवार की दोपहर पड़ोस के बाजार लौवा से अवैध ढंग से संचालित शराब के अड्डे पर जाकर पहले शराब पी और उसके बाद कोल्ड ड्रिक की बोतल में भर कर शराब घर लाया और यहां भी पी रहा था, तभी उसकी तबीयत बिगड़ने लगी.

पहले तो परिजन को लगा कि अत्याधिक नशे के कारण ऐसा हो रहा है, मगर जब स्थिति बिगड़ने लगी, तो आनन-फानन में इलाज हेतु स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया. परिजन छपरा जाने की व्यवस्था करने में लगे थे ,तब तक उसकी मृत्यु हो गयी.

Next Article

Exit mobile version