नामांकन एक्सप्रेस ने पकड़ी गति

दिघवारा : पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन एक्सप्रेस ने गति पकड़ ली है. प्रत्याशियों व समर्थकों की भीड़ उमड़ने से प्रतिदिन सड़कों पर जाम का नजारा दिखता है. वहीं, कई सड़क मार्गों पर जाम से दिन भर यात्री कराहते नजर आते हैं. शनिवार को दिन भर ऐसा ही नजारा दिखा एवं यात्री घंटों जाम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2016 3:26 AM

दिघवारा : पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन एक्सप्रेस ने गति पकड़ ली है. प्रत्याशियों व समर्थकों की भीड़ उमड़ने से प्रतिदिन सड़कों पर जाम का नजारा दिखता है. वहीं, कई सड़क मार्गों पर जाम से दिन भर यात्री कराहते नजर आते हैं. शनिवार को दिन भर ऐसा ही नजारा दिखा एवं यात्री घंटों जाम में फंसे रहे. छपरा-पटना मार्ग पर दिघवारा के समीप व शीतलपुर-परसा व दरियापुर-नयागांव सड़क मार्ग पर भी दरियापुर के समीप बुरी तरह से जाम रहा. सड़क पर बेतरतीब से लगाये गये वाहनों के कारण उत्पन्न जाम को हटाने में पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पडी.

Next Article

Exit mobile version