छपरा कोर्ट का निरीक्षण करेंगी न्यायमूर्ति
Advertisement
कोर्ट परिसर में मेडिकल केयर यूनिट का होगा उद्घाटन
छपरा कोर्ट का निरीक्षण करेंगी न्यायमूर्ति छपरा (कोर्ट) : उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति अंजना मिश्रा सोमवार को व्यवहार न्यायालय छपरा का निरीक्षण करेंगी. निरीक्षण न्यायाधीश के रूप में श्रीमति मिश्रा चार से सात अप्रैल तक विभिन्न न्यायालयों का निरीक्षण करेंगी. इसके साथ ही वे व्यवहार न्यायालय परिसर में स्थापित मेडिकल केयर यूनिट, एटीएम बूथ आदि […]
छपरा (कोर्ट) : उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति अंजना मिश्रा सोमवार को व्यवहार न्यायालय छपरा का निरीक्षण करेंगी. निरीक्षण न्यायाधीश के रूप में श्रीमति मिश्रा चार से सात अप्रैल तक विभिन्न न्यायालयों का निरीक्षण करेंगी. इसके साथ ही वे व्यवहार न्यायालय परिसर में स्थापित मेडिकल केयर यूनिट, एटीएम बूथ आदि का भी उद्घाटन करेंगी.
न्यायालय से मिली जानकारी के अनुसार श्री मती मिश्रा न्यायालयों द्वारा निष्पादित किये गये मामलों तथा कितने मामले लंबित हैं, इसकी समीक्षा करेंगी. ज्ञात हो कि न्यायमूर्ति के निरीक्षण के लिए आने के पूर्व ही उच्च न्यायालय के आदेश पर चार सदस्यीय निरीक्षी दल द्वारा व्यवहार न्यायालय के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया जा चुका है. निरीक्षी दल अपना निरीक्षण कार्य शनिवार को ही पूरा कर चला गया. उसके उपरांत न्यायमूर्ति सोमवार को छपरा पहुंचेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement