आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत सब स्टेशन में की तोड़-फोड़
विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण आक्रोशित हुए अमनौर : अमनौर में विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत सब स्टेशन पर हल्ला बोल कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए वहां लगे यंत्र एवं खिड़की की शीशे क्षतिग्रस्त का दिये. घटना रविवार की देर संध्या 8:30 बजे की बतायी जाती है. 15-20 […]
विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण आक्रोशित हुए
अमनौर : अमनौर में विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत सब स्टेशन पर हल्ला बोल कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए वहां लगे यंत्र एवं खिड़की की शीशे क्षतिग्रस्त का दिये. घटना रविवार की देर संध्या 8:30 बजे की बतायी जाती है. 15-20 बाइकों पर 35 से 40 की संख्या में पहुंचे ग्रामीण परमानंद छपरा स्थित विद्युत सब स्टेशन पर पहुंच मौके पर मौजूद एसबीओ प्रीतम कुमार चौधरी, सुनील कुमार रावत एवं नाइट गार्ड प्रिंस कुमार के साथ गाली-गलौज करने लगे और विद्युत आपूर्ति जान-बूझ कर ठप करने का आरोप लगाते हुए तोड़-फोड़ शुरू कर दी,
जिससे कई उपकरण बरबाद हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद सोमवार की सुबह विद्युत कनीय अभियंता आलोक कुमार एवं अमनौर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात की. विद्युत कनीय अभियंता आलोक कुमार ने बताया कि हमलावर अपने साथ रिवाल्वर लेकर आये थे और विद्युत सब स्टेशन उड़ाने की धमकी भी दी.
उन्होंने बताया कि उक्त तोड़-फोड़ से विद्युत सब स्टेशन में लगे 33 केवी तथा 11 केवी के एक दर्जन से अधिक पैनल रिले पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये हैं, जिसके कारण फीडर में फॉल्ट आने पर विद्युत आपूर्ति स्वतः बंद नहीं हो पायेगी. इधर, अमनौर पुलिस ने बताया कि इस मामले में संलिप्त लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.