पुलिसकर्मियों ने खायी शराब न पीने की कसम
छपरा (सारण) : शराब पीने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी. ये बातें पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने पुलिस केंद्र आयोजित एक कार्यक्रम में सोमवार को कहीं. इसके पहले एसपी श्री राज ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को शपथ दिलायी कि न शराब पीयेंगे, न पीने देंगे. समारोह में सभी पुलिस पदाधिकारियों ने लिखित […]
छपरा (सारण) : शराब पीने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी. ये बातें पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने पुलिस केंद्र आयोजित एक कार्यक्रम में सोमवार को कहीं. इसके पहले एसपी श्री राज ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को शपथ दिलायी कि न शराब पीयेंगे, न पीने देंगे. समारोह में सभी पुलिस पदाधिकारियों ने लिखित रूप से शपथ ली. ईश्वर को साक्षी मान कर सभी पुलिस पदाधिकारियों ने शपथ ली. इस अवसर पर एसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण, अपराधियों पर काबू पाना और सामाजिक सौहार्द कायम करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.
शराबबंदी को लागू करने के लिए सरकार के निर्देशों का अक्षरश: पालन किया जा रहा है. इसके लिए सभी थानाध्यक्षों, पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. समारोह में सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण कुमार, पुलिस निरीक्षक रवि कुमार, महेश प्रसाद यादव, अभय कुमार सिंह, शशि भूषण चैधरी, सुरेंद्र कुमार, मेजर राजीव नयन, सार्जेंट राजेश कुमार सिंह, यातायात प्रभारी नीलमणि रंजन, पुअनि मो इश्तेयाक, नीरज कुमार, शाहिद हुसैन, ह्दयानंद सिंह, राकेश कुमार राय, सअनि विनोद कुमार सिंह आदि ने भाग लिया. शपथ लेनेवालों में बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस तथा सैप के जवान शामिल थे.