मारपीट कर महिला को घर से निकाला
मारपीट कर महिला को घर से निकाला बनियापुर.पैतृक संपत्ति की उत्तराधिकारी पुत्री को पड़ोसी द्वारा मारपीट कर घर से बाहर निकाल उसके घर में तालाबंदी कर घर से बेदखल कर दिया गया. मामला थाना क्षेत्र के भिठी शहाबुद्दीन का है. पीड़ित उमा कुंवर ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा पड़ोस के नौ लोगों को […]
मारपीट कर महिला को घर से निकाला बनियापुर.पैतृक संपत्ति की उत्तराधिकारी पुत्री को पड़ोसी द्वारा मारपीट कर घर से बाहर निकाल उसके घर में तालाबंदी कर घर से बेदखल कर दिया गया. मामला थाना क्षेत्र के भिठी शहाबुद्दीन का है. पीड़ित उमा कुंवर ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा पड़ोस के नौ लोगों को नामजद किया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता अपनी पैतृक संपत्ति की उत्तराधिकारी है एवं अपने मायके में ही रहती है. गत दिनों सभी नामजद लाठी, डंडा,भाला,फरसा से लैस होकर पीड़िता के मकान में घुस गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायलावस्था में ही घर से घसीट बाहर निकाल मकान में अपना ताला जड़ दिया. साथ ही घर में रखे 10 हजार रुपये भी लेते गये. नामजदों ने जाते जाते धमकी दी कि प्राथमिकी करायी, तो हत्या कर दी जायेगी. चुपचाप ससुराल में रहो एवं यहांं की सारी संपत्ति हम लोगों के नाम कर दों. मारपीट की घटना पर आसपड़ोस के लोग जुटे, तो सभी नामजद फरार हो गये.