ट्रक की ठोकर से प्रत्याशी का भतीजा घायल
ट्रक की ठोकर से प्रत्याशी का भतीजा घायल अमनौर. प्रखंड मुख्यालय परिसर के अंदर ट्रक की ठोकर लगने से कोरेया पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल करने आयी प्रत्याशी का भतीजा घायल हो गया. घटना से कुछ देर के लिए प्रखंड मुख्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. मालूम हो कि परिसर के अंदर एसएफसीआइ […]
ट्रक की ठोकर से प्रत्याशी का भतीजा घायल अमनौर. प्रखंड मुख्यालय परिसर के अंदर ट्रक की ठोकर लगने से कोरेया पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल करने आयी प्रत्याशी का भतीजा घायल हो गया. घटना से कुछ देर के लिए प्रखंड मुख्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. मालूम हो कि परिसर के अंदर एसएफसीआइ गोदाम से अनलोडिंग कर ट्रक बाहर निकल रहा था कि नामांकन काउंटर नंबर पांच पर नामांकन दाखिल करने के लिए मुखिया प्रत्याशी लक्ष्मी देवी अपने भतीजा पवन कुमार भगत के साथ लाइन में खड़ी थी कि अचानक पीछे से ट्रक अनियंत्रित होकर काउंटर के बाहर लगे बांस-बल्ले में जा टकराया. जिससे बांस से दब कर वह घायल हो गया. इससे समर्थक आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे. मौके पर पुलिस बल पहुंचा तथा अमनौर बीडीओ वैभव कुमार के समझाने के बाद हंगामे पर काबू पाया गया. वहीं घायल पवन कुमार भगत का स्थानीय पीएचसी में इलाज कराया गया.